₹18.06 लाख में आई 2025 Suzuki Hayabusa, 1340cc इंजन और 190bhp पावर वाली सुपरबाइक

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

2025 Suzuki Hayabusa: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (Suzuki Motorcycle India) ने भारतीय ग्राहकों के लिए अपनी प्रीमियम बाइक्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. यह फैसला सरकार द्वारा 350cc से ऊपर इंजन वाली मोटरसाइकिलों पर GST दरें बढ़ाने के बाद लिया गया है. इस लिस्ट में कंपनी की तीन पॉपुलर और हाई-एंड बाइक्स Suzuki Hayabusa, V-Strom 800DE और GSX-8R शामिल हैं.

हायाबुसा सबसे ज्यादा महंगी

सुजुकी की फ्लैगशिप बाइक Hayabusa पर इस GST रिवीजन का सबसे बड़ा असर पड़ा है. बाइक की कीमतों में ₹1.16 लाख की बढ़ोतरी हुई है. पहले इसकी कीमत ₹16.90 लाख थी, जो अब बढ़कर ₹18.06 लाख (एक्स-शोरूम) हो गई है.

हायाबुसा भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली सुपरबाइक है. हालांकि, इस बढ़ी हुई कीमत का असर शुरुआती दिनों में इसकी बिक्री पर पड़ सकता है. लेकिन बाइक के पास इतना मजबूत फैनबेस है कि लंबे समय में बिक्री पर इसका खास असर नहीं पड़ेगा.

इंजन और परफॉर्मेंस

नई 2025 हायाबुसा में कंपनी ने वही दमदार इंजन बरकरार रखा है. इसमें मिलता है 1340cc BS6, लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन-फोर इंजन, जो 190 bhp की पावर और 150 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

  • बाइक का वजन 266 किलो है.
  • इसमें 20 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है.
  • पावर डिलीवरी स्मूद और हाईवे पर बेहद एक्सप्लोसिव परफॉर्मेंस देने वाली है.
  • इसमें फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक्स के साथ ABS सिस्टम दिया गया है.

नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी

2025 हायाबुसा में डिजाइन और एयरोडायनामिक्स में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन इसमें कुछ शानदार इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स जोड़े गए हैं:

  • अपग्रेडेड लॉन्च कंट्रोल सिस्टम
  • नया Smart Cruise Control, जिसमें अब गियर शिफ्ट करने पर भी क्रूज़ कंट्रोल बंद नहीं होता, जिससे लंबी दूरी की राइड और आसान हो जाती है.
  • मल्टीपल राइडिंग मोड्स
  • ट्रैक्शन कंट्रोल और एडवांस्ड राइडर एड्स

नए कलर ऑप्शंस

2025 हायाबुसा अब तीन नए आकर्षक कलर ऑप्शंस में लॉन्च हुई है:

  • Metallic Matte Steel Green / Metallic Matte Titanium Silver
  • Metallic Mystic Silver / Pearl Vigour Blue
  • Refreshed Glass Sparkle Black

ये कलर इसे पहले से ज्यादा बोल्ड और स्पोर्टी लुक देते हैं.

V-Strom और GSX-8R पर भी असर

Suzuki V-Strom 800DE की कीमत ₹71,000 बढ़कर अब ₹11.01 लाख हो गई है.

वहीं, Suzuki GSX-8R की कीमत ₹64,000 बढ़ी है और अब यह ₹9.89 लाख (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है.

पहले भी हुई थी टेक्निकल अपडेट

गौरतलब है कि इसी साल सुजुकी ने अपनी इन बाइक्स को OBD2B उत्सर्जन मानकों के अनुरूप अपडेट किया था. उस समय कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया था, लेकिन अब GST दरों की वजह से कीमतों में सीधे-सीधे इजाफा कर दिया गया है.

नए GST रिवीजन से सुजुकी की प्रीमियम बाइक्स खरीदना अब महंगा हो गया है. जहां हायाबुसा की कीमत में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है, वहीं V-Strom और GSX-8R की कीमतें भी अब लाखों में पहुंच गई हैं.

ये भी देखिए:

480km रेंज के साथ लॉन्च हुई Volvo EX30 Electric SUV, 0-100 km/h की रफ्तार सिर्फ 5.3 सेकंड में

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com