SSC Stenographer 2025: अगर आप सरकारी नौकरी के ख्वाब देख रहे हैं और टाइपिंग में तेज़ हैं, तो अब आपके पास सुनहरा मौका है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) बहुत जल्द स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद करने जा रहा है.
इस बार कुल 261 पदों पर भर्तियां होनी हैं और 26 जून 2025 है आवेदन की आखिरी तारीख। जो उम्मीदवार अभी तक सोच में डूबे हैं, उन्हें अब फौरन उठकर अपना फॉर्म भर देना चाहिए, वरना पछताना पड़ सकता है.
आवेदन की अंतिम तारीख
SSC ने इस बार भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल रखा है. आवेदन पत्र भरने के बाद आप 27 जून की रात 11 बजे तक ऑनलाइन फीस भर सकते हैं. एक और राहत – अगर आपसे आवेदन में कोई गलती हो गई हो, तो 1 से 2 जुलाई 2025 तक उसे सुधारने का मौका मिलेगा.
भर्ती का फुल शेड्यूल:
- आवेदन की अंतिम तिथि: 26 जून, 2025
- शुल्क भुगतान की डेडलाइन: 27 जून, रात 11 बजे
- एप्लिकेशन करेक्शन विंडो: 1 से 2 जुलाई
- परीक्षा की तारीखें: 6 से 11 अगस्त, 2025 (CBT मोड)
कौन कर सकता है आवेदन?
शैक्षिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (इंटरमीडिएट) पास होना जरूरी.
ट्रांसक्रिप्शन की योग्यता:
- ग्रेड D: अंग्रेज़ी – 50 मिनट, हिंदी – 65 मिनट
- ग्रेड C: अंग्रेज़ी – 40 मिनट, हिंदी – 55 मिनट
आयु सीमा (1 अगस्त 2025 को):
- ग्रेड C: 18 से 30 वर्ष
- ग्रेड D: 18 से 27 वर्ष
(आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी)
परीक्षा पैटर्न: किस विषय में कितने सवाल?
CBT परीक्षा में 200 सवाल होंगे, सभी ऑब्जेक्टिव टाइप (MCQ). समय मिलेगा 2 घंटे का.
- जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग – (प्रश्न)50 – (अंक)50
- जनरल अवेयरनेस – (अंक)50 – (अंक)50
- इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन – (अंक)100 – (अंक)100
हर सही जवाब पर मिलेगा 1 अंक और हर गलत उत्तर पर 0.25 की नेगेटिव मार्किंग भी होगी.
CBT के बाद स्किल टेस्ट
जो अभ्यर्थी CBT में पास होंगे, उन्हें बुलाया जाएगा Skill Test के लिए, जो सिर्फ क्वालिफाइंग नेचर का होगा। इसमें डिक्टेशन और ट्रांसक्रिप्शन होगी:
- ग्रेड C: डिक्टेशन स्पीड – 100 शब्द/मिनट
- ग्रेड D: डिक्टेशन स्पीड – 80 शब्द/मिनट
ट्रांसक्रिप्शन टाइम भाषा के हिसाब से अलग
आवेदन कैसे करें?
- अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर लॉगिन करें.
- रजिस्ट्रेशन करें और सभी आवश्यक जानकारियां भरें.
- दस्तावेज़ अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- अंतिम तिथि से पहले फॉर्म सबमिट करें और उसकी एक प्रति सुरक्षित रखें.
सरकारी नौकरी की रेस में यह मौका बार-बार नहीं आता. SSC Stenographer Grade C & D 2025 एक शानदार अवसर है उन युवाओं के लिए जो अपने करियर की मजबूत शुरुआत चाहते हैं. तो देर मत कीजिए, आज ही ssc.nic.in पर जाकर फॉर्म भरिए और इस सुनहरे मौके को हाथ से जाने मत दीजिए.
ये भी देखिए: IIT रुड़की की ये स्कॉलरशिप्स नहीं, छात्रों के सपनों को मिलने वाले हैं पंख