SSC CPO Recruitment 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने केंद्रीय पुलिस संगठनों (CPO) में सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2025 के लिए बड़ा नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस बार कुल 3073 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इच्छुक उम्मीदवार 26 सितंबर 2025 से 16 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के जरिए पूरी होगी.
आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां
- नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख: 26 सितंबर 2025
- आवेदन शुरू: 26 सितंबर 2025
- आवेदन की आखिरी तारीख: 16 अक्टूबर 2025
- फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 17 अक्टूबर 2025
- फॉर्म सुधारने की तिथि: 24 से 26 अक्टूबर 2025
- एडमिट कार्ड व परीक्षा तिथि: जल्द जारी होगी
आवेदन शुल्क
- जनरल/ओबीसी/EWS उम्मीदवारों के लिए: ₹100/-
- SC/ST/महिला उम्मीदवारों के लिए: कोई शुल्क नहीं
भुगतान ऑनलाइन (डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग) या ई-चालान से किया जा सकता है.
आयु सीमा (01 अगस्त 2025 तक)
- न्यूनतम आयु: 20 वर्ष
- अधिकतम आयु: 25 वर्ष
(आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी.)
कुल पदों का विवरण – 3073
- दिल्ली पुलिस: पुरुष 142, महिला 70
- BSF: पुरुष 212, महिला 11
- CISF: पुरुष 1164, महिला 130
- CRPF: पुरुष 1006, महिला 23
- ITBP: पुरुष 198, महिला 35
- SSB: पुरुष 71, महिला 11
शैक्षणिक योग्यता
- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Bachelor’s Degree) पास होना जरूरी.
- दिल्ली पुलिस (Executive) के पुरुष अभ्यर्थियों के पास LMV (मोटरसाइकिल और कार) का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.
फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) व फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET)
पुरुष उम्मीदवारों के लिए:
- ऊंचाई: 170 से.मी. (ST के लिए 162.5 से.मी.)
- छाती: 80-85 से.मी.
- दौड़: 100 मीटर 16 सेकंड में
- लंबी कूद: 3.65 मीटर (3 प्रयास)
- ऊंची कूद: 1.2 मीटर (3 प्रयास)
- शॉट पुट: 4.5 मीटर (3 प्रयास)
महिला उम्मीदवारों के लिए:
- ऊंचाई: 157 से.मी.
- दौड़: 100 मीटर 18 सेकंड में
- लंबी कूद: 2.7 मीटर (3 प्रयास)
- ऊंची कूद: 0.9 मीटर (3 प्रयास)
वेतनमान
- पे लेवल-6: ₹35,400 से ₹1,12,400/- प्रति माह
- साथ में HRA, DA, TA और अन्य भत्ते मिलेंगे.
चयन प्रक्रिया
- टियर-I परीक्षा
- फिजिकल टेस्ट (PET/PST)
- टियर-II परीक्षा
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- मेडिकल परीक्षा
- फाइनल मेरिट लिस्ट
आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले ssc.gov.in पर जाएं.
- ‘SSC CPO SI Recruitment 2025’ के लिंक पर क्लिक करें.
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें.
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- फीस का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें.
- अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें.
नोट: उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले SSC द्वारा जारी पूरा नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें.
ये भी देखिए: