Southern Railway Apprentice Recruitment 2025: 10वीं, 12वीं और ITI पास के लिए बड़ा मौका

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Southern Railway Apprentice Recruitment 2025: Southern Railway ने 2025 में अपरेंटिस (Apprentices) भर्ती के लिए बड़ा नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 3518 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 25 अगस्त 2025 से शुरू होकर 25 सितंबर 2025 तक चलेगी.

भर्ती का पूरा विवरण

  • संस्था का नाम: Southern Railway
  • पद का नाम: Apprentices
  • कुल पद: 3518
  • विज्ञापन संख्या: CPB/P1/98/Act/TP/Vol.XXI
  • नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि: 25 अगस्त 2025
  • आवेदन की आखिरी तिथि: 25 सितंबर 2025

आवेदन शुल्क (Application Fee)

  • महिला/SC/ST/PWD उम्मीदवार: कोई शुल्क नहीं
  • अन्य उम्मीदवार: ₹100/-
  • पेमेंट मोड: ऑनलाइन

शैक्षणिक योग्यता (Eligibility)

  • उम्मीदवार को 10वीं, 12वीं या ITI पास होना चाहिए.
  • संबंधित ट्रेड के हिसाब से योग्यता मांगी गई है.

आयु सीमा (Age Limit)

  • न्यूनतम आयु: 15 वर्ष
  • अधिकतम आयु:
  • 22 वर्ष (Freshers / Ex-ITI)
  • 24 वर्ष (MLT – Medical Laboratory Technician)
  • आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी.

स्टाइपेंड (Salary/Stipend)

  • 10वीं पास फ्रेशर्स: ₹6,000/- प्रति माह
  • 12वीं पास फ्रेशर्स: ₹7,000/- प्रति माह
  • Ex-ITI उम्मीदवार: ₹7,000/- प्रति माह

पदों का वितरण (Vacancy Details)

  • Carriage & Wagon Works, पेराम्बुर: 1394 पद
  • Central Workshop, गोल्डन रॉक: 857 पद
  • Signal and Telecom Workshop Units, पोदानूर: 1267 पद
  • कुल: 3518 पद

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता (मेरिट लिस्ट) के आधार पर किया जाएगा. कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू आयोजित नहीं होगा.

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू: 25 अगस्त 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 25 सितंबर 2025

कैसे करें आवेदन?

  1. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर जाएं.
  2. भर्ती सेक्शन में जाकर ‘Apprentices Recruitment 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
  3. निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और आवेदन फॉर्म भरें.
  4. आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.
  5. आवेदन सबमिट कर भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें.

यह भर्ती युवाओं के लिए रेलवे में करियर बनाने का सुनहरा मौका है. ITI और 10वीं-12वीं पास उम्मीदवार इस अवसर का लाभ उठाकर रेलवे में अपरेंटिस ट्रेनिंग के साथ रोजगार का रास्ता खोल सकते हैं.

ये भी देखिए:

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com