2000 KG लिफ्टिंग क्षमता वाला 2025 Sonalika DI 35, कीमत ₹5.64 लाख से शुरू

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

2025 Sonalika DI 35: भारतीय कृषि जगत में सोनालिका ट्रैक्टर का नाम भरोसे और ताकत का पर्याय माना जाता है. इसी कड़ी में कंपनी ने पेश किया है Sonalika DI 35, जो 39 HP की ताकतवर परफॉर्मेंस और किफायती कीमत के साथ किसानों की पहली पसंद बनता जा रहा है. अपने आकर्षक डिजाइन और उन्नत तकनीक से लैस यह ट्रैक्टर खेती-किसानी को आसान और लाभदायक बनाने का वादा करता है.

सोनालिका DI 35 की कीमत

सोनालिका DI 35 की कीमत ₹5.64 लाख से ₹5.98 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है. यह प्राइस सेगमेंट किसानों के लिए बेहद किफायती है और इसे वैल्यू-फॉर-मनी ट्रैक्टर माना जा रहा है.

मुख्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

  • इंजन पावर – 39 HP, 3-सिलेंडर कंपनी-निर्मित इंजन
  • गियरबॉक्स – 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर
  • क्लच – सिंगल/डुअल क्लच, स्मूद ट्रांसमिशन के साथ
  • ब्रेकिंग सिस्टम – सेल्फ-अडजस्टिंग Dry Disc/ Oil Immersed ब्रेक
  • हाइड्रोलिक क्षमता – 2000 किलोग्राम तक का भार उठाने में सक्षम
  • PTO पावर – 34 HP
  • स्टीयरिंग – मैकेनिकल/पावर स्टीयरिंग (आरामदायक ड्राइविंग के लिए)
  • फ्यूल टैंक – 55 लीटर क्षमता, लंबे समय तक काम करने योग्य
  • व्हीलबेस – 1970 MM (2WD)

क्यों है किसानों के लिए खास?

भारतीय किसान अक्सर ऐसे ट्रैक्टर चाहते हैं जो माइलेज अच्छा दे और कीमत में किफायती हो. सोनालिका DI 35 इन्हीं ज़रूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसका हाई माइलेज और दमदार इंजन किसानों को बेहतर उत्पादन दिलाने में मदद करता है.

साथ ही यह ट्रैक्टर न केवल गेहूं, धान और गन्ना खेती में कारगर है, बल्कि यह मल्टी-क्रॉप खेती और भारी-भरकम कृषि उपकरण चलाने में भी सक्षम है.

प्रतिस्पर्धा में आगे

सोनालिका DI 35, 39 HP कैटेगरी में अन्य ट्रैक्टर्स को कड़ी टक्कर देता है. ₹6 लाख से कम कीमत और 2000 KG की लिफ्टिंग क्षमता के साथ यह अपने सेगमेंट में किसानों के लिए सबसे बेहतर विकल्प साबित हो रहा है.

कुल मिलाकर, Sonalika DI 35 उन किसानों के लिए आदर्श ट्रैक्टर है जो कम लागत में ज़्यादा उत्पादन चाहते हैं. इसकी मजबूती, माइलेज और पावर इसे भारत के गांव-गांव में तेजी से लोकप्रिय बना रहे हैं.

ये भी देखिए:

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com