‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में स्मृति ईरानी का कमबैक, एक एपिसोड के लिए लेती हैं इतनी मोटी रकम

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: टीवी की सबसे आइकॉनिक बहू तुलसी वीरानी एक बार फिर लौट रही हैं और इस बार वापसी भी ऐसी कि इंटरनेट पर धूम मच गई है. जी हां, स्मृति ईरानी ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के रीबूट में अपने उसी चर्चित किरदार में फिर से नजर आएंगी और शो का प्रीमियर 29 जुलाई को रात 10:30 बजे स्टार प्लस और JioCinema/Hotstar पर होगा.

लेकिन इस बार तुलसी की वापसी सिर्फ इमोशन्स नहीं बल्कि भारी-भरकम फीस के साथ हो रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मृति ईरानी को रीबूट शो के लिए ₹14 लाख प्रति एपिसोड मिल रहे हैं. वहीं जब यह शो 2000 में पहली बार शुरू हुआ था, तब उन्हें केवल ₹1800 प्रति एपिसोड फीस दी जाती थी.

तुलसी की वापसी, फैंस में जोश

मेकर्स ने जब से शो का पहला प्रोमो शेयर किया है, सोशल मीडिया पर यादों का तूफान आ गया है. फैंस की आंखें नम हो गईं जब स्क्रीन पर तुलसी वीरानी यानी स्मृति ईरानी ने कहा, ‘ज़रूर आऊंगी… क्योंकि इतने सालों का रिश्ता जो है. वक़्त आ गया है आपसे फिर मिलने का.’

इस डायलॉग ने 2000 के दशक की टीवी क्रांति को जैसे फिर से जिंदा कर दिया. शो के नए प्रोमो में वही पुरानी ‘तुलसी वाली’ शांति, गहराई और ग्रेस फिर से देखने को मिल रही है — लेकिन इस बार एक नई कहानी के साथ.

₹1800 से ₹14 लाख तक का सफर

स्मृति ईरानी का एक्टिंग से राजनीति तक का सफर किसी प्रेरणा से कम नहीं रहा. लेकिन एक्टिंग में उनकी ‘तुलसी वीरानी’ की छवि आज भी लोगों के दिलों में बसती है। 25 साल बाद उसी किरदार को निभाते हुए, अब वो ₹14 लाख प्रति एपिसोड की कमाई कर रही हैं. यकीन करना मुश्किल, लेकिन सच यही है.

हालांकि अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जिस तरह से ये खबरें वायरल हो रही हैं, उसने शो के प्रति क्रेज को और ज्यादा बढ़ा दिया है.

शो कब और कहां देख सकते हैं?

  • शो का नाम: क्योंकि सास भी कभी बहू थी (रीबूट)
  • प्रसारण तिथि: 29 जुलाई 2025
  • समय: रात 10:30 बजे
  • चैनल: Star Plus
  • OTT: JioCinema और Disney+ Hotstar

क्या खास होगा इस बार?

  • पूरी तरह नई कहानी
  • नए चेहरे लेकिन वही पुराना रिश्ता
  • हाई-एंड प्रोडक्शन और इमोशनल ट्विस्ट्स
  • तुलसी का किरदार फिर से भारतीय घरों की शान बनेगा

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का रीबूट सिर्फ एक टीवी शो की वापसी नहीं है. यह भावनाओं की वापसी है, यादों का तूफान है और तुलसी वीरानी के जरिए हर घर में फिर से रिश्तों की गर्माहट लाने की एक कोशिश है. स्मृति ईरानी की ये वापसी ना सिर्फ बड़े पैमाने पर हो रही है, बल्कि ये टीवी इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने जा रही है.

ये भी देखिए: गद्दी की जंग फिर होगी और भी खूनी, जानिए कब रिलीज होगा Mirzapur season 4

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com