Skoda Octavia RS: Skoda Octavia RS का भारतीय बाज़ार में बेसब्री से इंतज़ार अब खत्म होने वाला है. कंपनी ने ऐलान किया है कि यह परफॉर्मेंस सेडान 17 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होगी. वहीं इसकी प्री-बुकिंग 6 अक्टूबर से शुरू होगी और 6 नवंबर से डिलीवरी दी जाएगी.
ऑक्टाविया RS को इस साल हुए 2025 ऑटो एक्सपो में पहली बार भारतीय दर्शकों के सामने पेश किया गया था. आइए जानते हैं इस पावरफुल सेडान से जुड़ी खास बातें…
1. सीमित यूनिट्स और कीमत
नई Skoda Octavia RS भारत में CBU (Completely Built-Up) यूनिट के रूप में लाई जाएगी. इसका मतलब है कि भारी टैक्सेशन की वजह से इसकी कीमत ज्यादा होगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 50 लाख रुपये से ऊपर रह सकती है. शुरुआती बैच में सिर्फ 100 यूनिट्स ही भारत में लाई जाएंगी.
2. लॉन्च और बुकिंग टाइमलाइन
ऑक्टाविया RS की ऑफिशियल लॉन्च डेट 17 अक्टूबर तय की गई है. 6 अक्टूबर से इसकी प्री-बुकिंग शुरू होगी और सिर्फ स्कोडा ऑटो इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर ही की जा सकेगी. कंपनी ने यह भी साफ किया है कि कार की डिलीवरी 6 नवंबर से शुरू होगी.
3. दमदार इंजन और परफॉर्मेंस
इस सेडान का सबसे बड़ा आकर्षण इसका शक्तिशाली EA888 2.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन है. यह इंजन 265hp की पावर और 370Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स दिया गया है. परफॉर्मेंस की बात करें तो ऑक्टाविया RS महज़ 6.4 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. इसकी टॉप स्पीड 250 kmph पर इलेक्ट्रॉनिकली लिमिटेड है.
4. फीचर-पैक्ड केबिन
चूंकि यह इंटरनेशनल स्पेक मॉडल है, इसलिए इसके केबिन में लग्ज़री और एडवांस फीचर्स की भरमार होगी. इसमें स्पोर्ट्स सीट्स, 13-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हेड-अप डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, एल्यूमीनियम पैडल्स और सैटेलाइट नेविगेशन जैसे फीचर्स दिए जाएंगे.
5. स्पोर्टी और स्टाइलिश डिज़ाइन
नई ऑक्टाविया RS का लुक पहले से भी ज्यादा आक्रामक और स्पोर्टी है. इसमें डुअल-पॉड मैट्रिक्स हेडलैम्प्स DRLs के साथ, ब्लैक्ड-आउट बटरफ्लाई ग्रिल, 18-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, RS-स्टाइल बंपर्स और डुअल एग्जॉस्ट सेटअप देखने को मिलेगा. पीछे की ओर LED टेललैंप्स, बूट-लिप स्पॉइलर और ब्लैक डिफ्यूज़र इसे और प्रीमियम बनाते हैं.
नई Skoda Octavia RS न सिर्फ परफॉर्मेंस कार प्रेमियों के लिए रोमांच लेकर आ रही है, बल्कि अपने लिमिटेड एडिशन और एडवांस फीचर्स की वजह से यह भारत के लग्ज़री सेडान सेगमेंट में एक अलग पहचान बनाने जा रही है.
ये भी देखिए:
480km रेंज के साथ लॉन्च हुई Volvo EX30 Electric SUV, 0-100 km/h की रफ्तार सिर्फ 5.3 सेकंड में