₹46.89 लाख में आई 2025 Skoda Kodiaq, 4×4 पॉवर और 9 एयरबैग्स से लैस

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

2025 Skoda Kodiaq: Skoda India ने भारत में अपनी नई जनरेशन की फ्लैगशिप SUV Skoda Kodiaq 2025 की डिलीवरी शुरू कर दी है. इस शानदार 4×4 SUV का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. यूरोपियन डिज़ाइन, दमदार परफॉर्मेंस और 7 सीटों की सुविधा के साथ Skoda Kodiaq अब कंपनी के SUV पोर्टफोलियो की शान बन चुकी है.

स्कोडा कोडियाक की कीमत ₹46.89 लाख से शुरू होकर ₹48.69 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है. स्कोडा कोडियाक दो वेरिएंट में उपलब्ध है. स्कोडा कोडियाक का टॉप वेरिएंट L&K है. इसके साथ ही Skoda की Kushaq और हाल ही में लॉन्च की गई Kylaq SUV मिलकर भारत में ब्रांड की SUV तिकड़ी को मजबूत करती हैं.

डिज़ाइन और वैरिएंट

Skoda Kodiaq को भारत में दो वेरिएंट्स – Sportline और L&K में उतारा गया है. Sportline वेरिएंट में मिलेगा शार्प और स्पोर्टी लुक, जिसमें ग्रिल पर ब्लैक फिनिश दी गई है और क्रोम हटा दिया गया है. वहीं L&K वेरिएंट है कंपनी का टॉप-एंड मॉडल, जिसमें प्रीमियम एलिमेंट्स शामिल हैं.

टेक्नोलॉजी और लग्ज़री का शानदार मेल

Skoda Kodiaq का केबिन पूरी तरह ऑल-ब्लैक थीम में आता है, जिसमें 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 10.25-इंच फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 12.9-इंच टचस्क्रीन और 13-स्पीकर Canton साउंड सिस्टम जैसी हाईटेक सुविधाएं मिलती हैं.

इसके अलावा, SUV में 3-जोन ऑटो AC, पैनोरमिक सनरूफ, डुअल वायरलेस फोन चार्जर, और वेंटिलेटेड पावर्ड सीट्स भी मिलती हैं.

9 एयरबैग्स के साथ आएगा बुलेटप्रूफ सेफ्टी फीचर पैक

नई Kodiaq सुरक्षा के मामले में भी अव्वल है. इसमें मिलते हैं:

  • 9 एयरबैग्स (स्टैंडर्ड)
  • Electronic Stability Control (ESC)
  • ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर
  • हिल स्टार्ट और हिल डिसेंट असिस्ट
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)

7 शानदार रंगों में मिलेगी नई कोडिएक

Skoda Kodiaq 2025 को 7 आकर्षक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है:

  1. Velvet Red Metallic
  2. Race Blue Metallic
  3. Graphite Grey Metallic
  4. Magic Black Metallic
  5. Moon White Metallic
  6. Bronx Gold Metallic
  7. Steel Grey

2.0L टर्बो पेट्रोल इंजन से मिलेगी फुल पावर

नई Skoda Kodiaq में है दमदार 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, जो देता है 201 हॉर्सपावर और 320Nm टॉर्क. इस ताकत को 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स के ज़रिए चारों पहियों तक पहुंचाया जाता है, यानी यह SUV ऑल-व्हील ड्राइव (4×4) है.

Skoda India का बड़ा कदम

Skoda Auto India के ब्रांड डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने कहा, ‘नई Kodiaq इंजीनियरिंग और लग्ज़री का बेहतरीन मेल है. इसकी डिलीवरी शुरू होने से हम भारत में अपनी ग्रोथ जर्नी के अगले चरण में कदम रख रहे हैं। हमें ग्राहकों से मिल रही प्रतिक्रिया बेहद उत्साहजनक है.’

अगर आप एक ऐसी SUV की तलाश में हैं जो लग्ज़री, टेक्नोलॉजी, सेफ्टी और परफॉर्मेंस का परफेक्ट कॉम्बो हो, तो Skoda Kodiaq 2025 आपके लिए एक शानदार ऑप्शन बन सकती है.

ये भी देखिए:

₹6.89 लाख में 6 एयरबैग, सनरूफ और कनेक्टेड कार टेक! 2025 Tata Altroz Facelift सब पर भारी

20 मिनट में चार्ज और 656 KM की रेंज, ₹21.90 लाख में आई तूफान Mahindra XEV 9e

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com