‘राखी: एक दास्तां’ गाना भाई-बहनों को कर रहा भावुक, शिल्पी राज का इमोशनल गाना मचा रहा धूम

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Rakhi Ek Dastaan Bhojpuri Song: रक्षाबंधन का त्योहार बस आने ही वाला है और देशभर में भाई-बहन के इस अटूट रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर उत्साह चरम पर है. राखी के त्योहार पर जहां लोग भावुक पोस्ट, रील्स और वीडियो शेयर कर रहे हैं, वहीं भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में भी त्योहार का रंग जम गया है.

इसी बीच भोजपुरी की मशहूर सिंगर शिल्पी राज का पुराना लेकिन बेहद इमोशनल गाना ‘राखी: एक दास्तां’ फिर से ट्रेंड में आ गया है और लाखों लोग इसे सुनकर भावुक हो रहे हैं.

अब भी दिल छू रहा

राखी: एक दास्तां’ को Shilpi Raj Entertainment ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 2022 में रिलीज किया था. रिलीज के तीन साल बाद भी, रक्षाबंधन से ठीक पहले यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब तक इसे 2.8 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं और त्योहार नजदीक आने के साथ इसके व्यूज़ तेजी से बढ़ रहे हैं.

कहानी जो दिल को छू जाए

इस गाने के लिरिक्स विजय चौहान ने लिखे हैं और म्यूजिक शुभम ने तैयार किया है. गाने में विजय चौहान, सौम्या पांडे, अंजली कश्यप, माया और कोमल ने अभिनय किया है. कोमल ने इसमें बहन का किरदार निभाया है, जो पूरे गाने में दर्शकों का दिल जीत लेती हैं.

गाने की कहानी में दिखाया गया है कि एक गरीब भाई, गांव के जमींदार के कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है. जमींदार उस पर जुल्म ढाता है, जबकि राखी का त्योहार आने वाला है और बहनें बेसब्री से अपने भाई का इंतजार कर रही हैं. इस बीच भाई की बेबसी और आंसू देखने लायक हैं.

गाने के अंत में भावुक मोड़ आता है, जब बहनें अपने भाई का साथ देती हैं और उसका कर्ज चुकाने में मदद करती हैं. यह दृश्य भाई-बहन के रिश्ते की गहराई और मजबूती को बखूबी दर्शाता है.

भावनाओं से भरपूर प्रस्तुति

राखी: एक दास्तां’ सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि भाई-बहन के रिश्ते की एक मार्मिक कहानी है, जिसे शिल्पी राज की आवाज़ और कलाकारों के दमदार अभिनय ने और भी जीवंत बना दिया है.

इसे सुनकर और देखकर दर्शक भावुक हुए बिना नहीं रह पाते. यही वजह है कि तीन साल बाद भी यह गाना रक्षाबंधन के मौके पर लोगों की पहली पसंद बना हुआ है.

ये भी देखिए:

Janmashtami 2025: पवन सिंह का ‘तू ही तो मेरी जान है राधा’ भजन मचा रहा धमाल, रील्स में छाया कान्हा का प्यार

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com