सिद्धार्थ के बाद शेफाली की हार्ट अटैक से मौत, कभी एक-दूसरे को किया था डेट, क्यों कम उम्र में टूट रहा सितारों का दिल?

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Shefali Jariwala Death: बॉलीवुड में एक बार फिर खामोशी का सन्नाटा छा गया है. ‘कांटा लगा’ से लेकर ‘बिग बॉस 13’ तक अपनी अदाओं और आत्मविश्वास से करोड़ों दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं रहीं.

42 साल की उम्र में उनका निधन शुक्रवार देर रात हार्ट अटैक से हुआ. लेकिन ये महज एक और मौत की खबर नहीं है — ये एक अलार्म है, जो बार-बार बज रहा है, मगर शायद कोई सुन नहीं रहा.

सिद्धार्थ के बाद अब शेफाली

बिग बॉस 13 को जिसने भी देखा है, वो शेफाली जरीवाला और सिद्धार्थ शुक्ला को कभी नहीं भूल सकता. जहां सिद्धार्थ ने शो जीता, वहीं शेफाली ने अपनी बोल्ड पर्सनालिटी और बिंदास अंदाज़ से खूब सुर्खियां बटोरीं. सबसे अहम बात ये है कि कभी दोनों ने एक दूसरे को डेट भी किया था.

लेकिन अब दोनों ही नहीं रहे. सिद्धार्थ शुक्ला की 2021 में हार्ट अटैक से मौत हुई थी, सिर्फ 40 साल की उम्र में और अब शेफाली जरीवाला, जिनकी मौत ने फिर वही डरावना सवाल खड़ा कर दिया कि क्या ग्लैमर की दुनिया में सितारों की उम्र कम होती जा रही है?

जब फिट दिखने की कीमत होती है दिल की जान

ये कोई इत्तेफाक नहीं है कि पिछले कुछ सालों में कई यंग और फिट दिखने वाले सेलेब्रिटीज हार्ट अटैक से चल बसे.

ज़रा लिस्ट देखिए:

  1. केके (सिंगर): स्टेज परफॉर्मेंस के बाद हार्ट अटैक से मौत
  2. पुनीत राजकुमार: कन्नड़ सुपरस्टार, 46 की उम्र में दुनिया को अलविदा
  3. चिरंजीवी सर्जा, सिद्धांत सूर्यवंशी, केके मेनन — सभी की उम्र 40 के आस-पास और मौत की वजह दिल की बीमारी

अब शेफाली की मौत भी इसी लिस्ट में जुड़ गई है, जो सिर्फ अफ़सोस नहीं, बल्कि एक सिस्टमेटिक हेल्थ क्राइसिस की ओर इशारा कर रही है.

दिखावा बाहर का, तनाव अंदर का

डॉक्टर देवी प्रसाद शेट्टी, देश के नामी कार्डियक सर्जन, पहले ही चेतावनी दे चुके हैं, ‘जो लोग बाहर से फिट और हेल्दी दिखते हैं, वही सबसे ज्यादा खतरे में हैं. स्ट्रेस, स्लीप डिस्टर्बेंस, ओवरडाइटिंग और हार्मफुल वर्कआउट्स – ये सब मिलकर 30-40 की उम्र में दिल का खेल खत्म कर रहे हैं.’

ग्लैमर की दुनिया में ‘परफेक्ट दिखने’ का दबाव इतना है कि लोग अपने शरीर को मशीन समझ लेते हैं — लेकिन मशीन भी ओवरलोड होने पर फटती है.

‘कांटा लगा’ से लेकर आखिरी सांस तक

शेफाली जरीवाला ने जब 2002 में ‘कांटा लगा’ म्यूजिक वीडियो किया, तब वो रातोंरात हर यूथ की धड़कन बन गईं. फिर आई उनकी एक्टिंग, फिर रियलिटी शोज़. बिग बॉस 13 में उनका सफर छोटा था, लेकिन यादगार रहा.

उनकी मौत ने फिल्म इंडस्ट्री, फैंस, और सोशल मीडिया पर गहरा असर छोड़ा है. लेकिन क्या कुछ दिन बाद हम इसे भी भूल जाएंगे? या फिर अब वक्त आ गया है कि हम इस खतरे को सीरियसली लें?

अब नहीं जागे तो देर हो जाएगी

आज शेफाली गईं हैं, कल कोई और होगा… जब तक हम दिल की सेहत को अपनी प्राथमिकता नहीं बनाएंगे, तब तक ये लिस्ट लंबी होती जाएगी। शेफाली की मौत सिर्फ खबर नहीं है. ये एक चेतावनी है, जिसे अब नज़रअंदाज़ करना हमारे लिए घातक हो सकता है.

ये भी देखिए: Kannappa Movie Review: अक्षय कुमार की जबरदस्त एंट्री, शिव के चरणों में समर्पण की सिनेमाई गाथा

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com