Sardaar Ji 3 controversy: सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी अपकमिंग पंजाबी फिल्म Sardaar Ji 3 को लेकर सोशल मीडिया पर भारी विवादों में घिर गए हैं. विवाद की वजह है—इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग और फिल्म की रिलीज से पहले जारी की गई प्रमोशनल गतिविधियां, जो भारत में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हो रही हैं.
हालांकि फिल्म की शूटिंग इस हमले से पहले पूरी हो चुकी थी, लेकिन मौजूदा संवेदनशील माहौल में इसकी प्रोमोशन और खासतौर पर एक पाकिस्तानी कलाकार की उपस्थिति ने जनता की भावनाओं को आहत किया है.
Guru Randhawa के पोस्ट ने बढ़ाई चर्चाएं
वहीं, सिंगर गुरु रंधावा ने X (पहले ट्विटर) पर कुछ cryptic पोस्ट कर माहौल को और गरमा दिया. उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके शब्दों की टाइमिंग और टोन ने दिलजीत दोसांझ की ओर इशारा करने की अटकलों को हवा दी.
बुधवार को रंधावा ने लिखा, ‘जब PR टीम टैलेंट से ज़्यादा टैलेंटेड होती है, तब कॉन्ट्रोवर्सी डेली रूटीन बन जाती है. जल्द ही सबको सच पता चलेगा. फेक PR और आर्टिस्ट्स को भगवान सद्बुद्धि दे.’
गुरुवार को एक पंजाबी ट्वीट में लिखा, ‘लख परदेसी होईए, अपना देश नहीं भुलण दा. जेडे मुल्क दा खाइए, ओस दा बुरा नहीं मंगण दा.’ इसके बाद उन्होंने एक और पोस्ट में कहा, ‘अगर अब आपकी सिटिज़नशिप भारतीय नहीं भी रही, तो भी याद रखिए कि आप इसी मिट्टी में जन्मे हैं. प्लीज़ इस पर गर्व कीजिए.’
Diljit Dosanjh और प्रोड्यूसर्स का सफाईनामा
मामला तूल पकड़ता देख, फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने 24 जून को एक आधिकारिक बयान जारी कर सफाई दी, ‘Sardaar Ji 3 की शूटिंग उस वक्त हुई थी जब हालात सामान्य थे. पाकिस्तानी कलाकार को किसी भी आतंकवादी हमले के बाद साइन नहीं किया गया.’
दिलजीत दोसांझ ने भी BBC Asian Network को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘हमने फिल्म फरवरी में शूट की थी, तब सब कुछ ठीक था. बाद में कई चीज़ें हमारे कंट्रोल में नहीं रहीं. जब मुझे फिल्म ऑफर हुई, तब कोई विवाद नहीं था. अब अगर प्रोड्यूसर्स इसे विदेश में रिलीज़ करना चाहते हैं, तो मैं उनका समर्थन करता हूं.’
27 जून को विदेशों में रिलीज होगी फिल्म
हालात को देखते हुए Sardaar Ji 3 अब भारत में नहीं, बल्कि सिर्फ विदेशों में 27 जून 2025 को रिलीज की जाएगी.
कला या राष्ट्रहित? सोशल मीडिया पर जारी है बहस
यह पूरा विवाद यह सवाल उठाता है कि क्या एक कलाकार का काम सीमाओं से परे होता है, या फिर राष्ट्रहित के संदर्भ में उन्हें संवेदनशीलता दिखानी चाहिए. जहां एक ओर दिलजीत दोसांझ फिल्म को पहले की स्थिति में शूट की गई बताते हैं.
वहीं जनता का एक वर्ग इस समयावधि में प्रचार को लेकर सख्त नाराज़ है. अब देखना होगा कि फिल्म की विदेशी रिलीज़ कितनी कामयाब होती है और क्या यह विवाद यहीं थमता है या और बढ़ता है.
ये भी देखिए: हेरा फेरी 3 से परेश रावल का बाहर होना, सोनाक्षी सिन्हा को नहीं आया रास, बोलीं- बाबूराव के बिना मजा नहीं आएगा!