Samsung का नया धमाका! Smart Monitor M9 लॉन्च, 165Hz रिफ्रेश रेट और AI पावर के साथ

Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Samsung Smart Monitor M9: दुनिया की दिग्गज टेक कंपनियों में से एक Samsung ने बुधवार को अपने लेटेस्ट Smart Monitor M9 के लॉन्च की घोषणा की है. यह मॉनिटर न सिर्फ एक हाई-एंड डिस्प्ले है, बल्कि इसमें AI पावर्ड फीचर्स, 165Hz रिफ्रेश रेट, और Nvidia G-Sync सपोर्ट जैसी दमदार खूबियां भी शामिल हैं.

इसके साथ ही कंपनी ने Smart Monitor M8 और M7 मॉडलों को भी अपडेट किया है, जो 32-इंच 4K Ultra HD डिस्प्ले के साथ आते हैं. ये न सिर्फ गेम खेलने वालों के लिए बल्कि वीडियो एडिटिंग की दुनिया में रहने वाले लोगों के लिए भी एक बेहतरीन गिफ्ट है.

Samsung Smart Monitor M9 के दमदार फीचर्स

  • QD-LED पैनल के साथ 32-इंच की 4K UHD स्क्रीन
  • 165Hz का अल्ट्रा स्मूथ रिफ्रेश रेट और 0.03ms रेस्पॉन्स टाइम
  • Pantone Validated कलर सर्टिफिकेशन
  • Samsung OLED Safeguard+ टेक्नोलॉजी जो स्क्रीन बर्न को कम करती है

AI-पावर्ड फीचर्स:

  • 4K AI Upscaling Pro
  • AI Picture Optimiser
  • Active Voice Amplifier (AVA) Pro

ये फीचर्स रियल टाइम में ऑडियो और वीडियो क्वालिटी को यूज़र के वातावरण और कॉन्टेंट के अनुसार एडजस्ट करते हैं.

AI और सॉफ्टवेयर सपोर्ट

  • सभी नए मॉनिटर को Samsung के Tizen OS पर लॉन्च किया गया है.
  • कंपनी ने वादा किया है कि इन मॉनिटर्स को 7 साल तक One UI Tizen OS अपडेट्स मिलते रहेंगे.
  • Click to Search जैसे स्मार्ट फीचर, जिससे यूज़र स्क्रीन पर दिख रहे कॉन्टेंट से जुड़ी जानकारी तुरंत पा सकते हैं.
  • बिना पीसी जोड़े यूज़र Microsoft 365 ऐप्स चला सकते हैं.
  • Samsung डिवाइसेज के साथ Multi View और Multi Control सपोर्ट.

Smart Monitor M8 और M7 में क्या खास

  • दोनों मॉनिटर में भी 32-इंच 4K VA पैनल
  • Tizen OS पर चलते हैं
  • AI फीचर्स और स्मार्ट एप्लिकेशन एक्सेस की सुविधा

उपलब्धता और भारत में लॉन्च?

  • सैमसंग के अनुसार, ये तीनों मॉनिटर जून 2025 में वैश्विक बाजारों में उपलब्ध होंगे.
  • भारत में लॉन्च को लेकर फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी नहीं.
  • कीमत की भी घोषणा अभी नहीं की गई है.

Samsung का नया Smart Monitor M9 उन यूज़र्स के लिए बेहतरीन विकल्प बनकर आया है जो हाई-एंड गेमिंग, स्ट्रीमिंग और स्मार्ट वर्किंग एक्सपीरियंस चाहते हैं. QD-LED डिस्प्ले, AI फीचर्स और 7 साल का सॉफ़्टवेयर सपोर्ट इसे भविष्य के लिए तैयार स्मार्ट डिस्प्ले बनाते हैं. इसके साथ M8 और M7 की रिफ्रेश रेंज भी Tizen OS और 4K VA पैनल के साथ एक मजबूत विकल्प प्रस्तुत करती है.

ये भी देखिए: Motorola Moto G96 5G की धमाकेदार एंट्री, मिलेगा Snapdragon 7s Gen 2 और 12GB RAM

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com