₹30,999 में आया Samsung Galaxy Tab S10 Lite, दमदार बैटरी, S Pen और 5G कनेक्टिविटी के साथ

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Samsung Galaxy Tab S10 Lite: सैमसंग ने अपना नया Samsung Galaxy Tab S10 Lite भारतीय मार्केट में पेश कर दिया है. यह टैबलेट अगस्त में ग्लोबली लॉन्च किया गया था और 5 सितंबर को आयोजित हुए गैलेक्सी इवेंट में शोकेस किया गया था. इसी इवेंट में कंपनी ने Samsung Galaxy S25 FE भी लॉन्च किया था. इसके साथ ही सैमसंग ने यह भी घोषणा की है कि जल्द ही भारतीय बाजार में Samsung Galaxy Buds 3 FE भी बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.

Samsung Galaxy Tab S10 Lite की भारत में कीमत और उपलब्धता

Wi-Fi मॉडल

  1. 6GB RAM + 128GB स्टोरेज: ₹30,999
  2. 8GB RAM + 256GB स्टोरेज: ₹40,999

5G मॉडल

  1. 6GB RAM + 128GB स्टोरेज: ₹35,999
  2. 8GB RAM + 256GB स्टोरेज: ₹45,999

यह टैबलेट Samsung India की आधिकारिक वेबसाइट और अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर खरीदा जा सकता है. यह Coral Red, Gray और Silver कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है.

Samsung Galaxy Tab S10 Lite के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: 10.9-इंच WUXGA+ (1,320×2,112 पिक्सल) TFT टचस्क्रीन, 600 निट्स पीक ब्राइटनेस, Vision Booster टेक्नोलॉजी
  • प्रोसेसर: Exynos 1380 SoC
  • RAM और स्टोरेज: 6GB/8GB RAM और 128GB/256GB स्टोरेज, माइक्रोSD कार्ड से 2TB तक बढ़ाई जा सकती है.
  • कैमरा:
  1. रियर: 8MP सिंगल कैमरा
  2. फ्रंट: 5MP सेल्फी कैमरा
  • बैटरी: 8,000mAh
  • कनेक्टिविटी: 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3
  • डायमेंशन और वज़न: 165.8×254.3×6.6mm, वज़न 524 ग्राम

स्पेशल फीचर्स

बॉक्स में S Pen स्टाइलस मिलता है, जिसे Samsung Notes और Circle to Search जैसे फीचर्स के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

Samsung Book Cover Keyboard (अलग से खरीदा जा सकता है) में Galaxy AI Key का सपोर्ट मिलता है.

टैबलेट पर Goodnotes, Clip Studio Paint, LumaFusion, Notion, Noteshelf, ArcSite, Sketchbook, और Picsart जैसी थर्ड-पार्टी प्रोडक्टिविटी ऐप्स का सपोर्ट मौजूद है.

ऑफर्स में Goodnotes का 1 साल का फुल वर्जन फ्री, Clip Studio Paint पर पहले साल के लिए 20% डिस्काउंट और 6 महीने की फ्री ट्रायल भी शामिल है.

कुल मिलाकर, Samsung Galaxy Tab S10 Lite उन यूज़र्स के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है जो स्टडी, एंटरटेनमेंट और प्रोडक्टिविटी के लिए एक पावरफुल टैबलेट की तलाश में हैं.

ये भी देखिए:

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com