Samsung Galaxy Tab A11 Plus: दुनिया भर में मंगलवार को Samsung Galaxy Tab A11+ को लॉन्च कर दिया गया. यह लॉन्च उस समय हुआ जब कुछ दिन पहले भारत में स्टैंडर्ड Galaxy Tab A11 का साइलेंट डेब्यू किया गया था. Galaxy Tab A11+ में 11 इंच का डिस्प्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है और यह One UI 8.0 इंटरफेस पर चलता है.
स्टैंडर्ड Galaxy Tab A11 की तरह ही, Galaxy Tab A11+ भी दो रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा. इसमें 7,040mAh की बड़ी बैटरी है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसके अलावा यह DeX मोड को सपोर्ट करता है, जिससे टैबलेट को डेस्कटॉप जैसी सुविधा में बदलकर मल्टीटास्किंग करना आसान हो जाता है.
उपलब्धता और कीमत
Samsung France ने अपने न्यूज रूम पोस्ट के माध्यम से Galaxy Tab A11+ और Galaxy Tab A11 के ग्लोबल लॉन्च की घोषणा की. Galaxy Tab A11+ इस साल के अंत तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और कीमत की जानकारी भी उसी समय साझा की जाएगी. यह 128GB और 256GB स्टोरेज विकल्पों और ग्रे और सिल्वर रंग विकल्पों में पेश किया जाएगा.
वहीं Galaxy Tab A11 पहले से ही कई बाजारों में उपलब्ध है, जिसमें भारत भी शामिल है. इसकी कीमत 4GB RAM + 64GB Wi-Fi वेरिएंट के लिए Rs. 12,999 से शुरू होती है, जबकि सेलुलर मॉडल की कीमत Rs. 15,999 से शुरू होती है.
स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
Galaxy Tab A11+ Android 16 आधारित One UI 8 इंटरफेस के साथ आता है और इसमें Gemini इंटीग्रेशन की सुविधा भी है. कंपनी ने वादा किया है कि टैबलेट को सात जनरेशन के OS और सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे.
- डिस्प्ले: 11 इंच, 90Hz रिफ्रेश रेट
- स्टोरेज: 128GB और 256GB, माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक एक्सपैंडेबल
- फ्रंट कैमरा: 5 मेगापिक्सल, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए
- साउंड: Dolby Atmos
- ऑडियो: हेडफोन जैक
- बैटरी: 7,040mAh, 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
- DeX मोड: PC जैसी मल्टीटास्किंग सुविधा, कीबोर्ड और माउस कनेक्ट करने का ऑप्शन
- Samsung Notes: नोट्स बनाने और संपादित करने के लिए
हालांकि, Galaxy Tab A11+ का रियर कैमरा और प्रोसेसर अभी तक आधिकारिक रूप से नहीं बताया गया है. संदर्भ के लिए Galaxy Tab A11 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. स्टैंडर्ड मॉडल में 5,100mAh बैटरी और 8.7 इंच का 90Hz डिस्प्ले दिया गया है.
Samsung Galaxy Tab A11+ बड़े डिस्प्ले, दमदार बैटरी और DeX मोड जैसी खूबियों के साथ पेश किया गया है. यह टैबलेट उन यूज़र्स के लिए आदर्श है जो मनोरंजन के साथ-साथ प्रोडक्टिविटी का भी पूरा ध्यान रखते हैं. आने वाले महीनों में इसकी कीमत और अन्य फीचर्स का खुलासा होने की उम्मीद है.
ये भी देखिए: