Samsung Galaxy S26 Pro लॉन्च से पहले लीक हुई स्पेसिफिकेशंस, जानें क्या होगा खास

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Samsung Galaxy S26 Pro: स्मार्टफोन की दुनिया में सैमसंग हर साल अपने नए Galaxy S सीरीज स्मार्टफोन से तहलका मचाता है. अब कंपनी 2026 के लिए अपनी अगली फ्लैगशिप सीरीज़ Samsung Galaxy S26 पर काम कर रही है. ताज़ा लीक में जो जानकारी सामने आई है, वह साफ इशारा करती है कि इस बार लाइनअप में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.

Galaxy S26 Pro कर सकता है Plus वेरिएंट की जगह

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग अपनी पारंपरिक ‘Plus’ मॉडल को हटाकर नया Galaxy S26 Pro लाने की तैयारी में है. यह फोन आकार और फीचर्स में स्टैंडर्ड मॉडल के ज्यादा करीब होगा, लेकिन प्रोफेशनल यूज़र्स को ध्यान में रखकर इसमें कुछ खास अपडेट दिए जाएंगे.

6.27 इंच का डिस्प्ले और Quad HD+ पैनल

टिप्स्टर Digital Chat Station ने Weibo पर दावा किया है कि यह स्मार्टफोन मॉडल नंबर SM-S9420 के साथ आएगा. इसमें 6.27 इंच का Quad HD+ डिस्प्ले होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा.

यह डिस्प्ले साइज मौजूदा Galaxy S25 (6.2 इंच) के काफ़ी करीब है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि Galaxy S26 Pro, छोटे और कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन चाहने वालों के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

4,300mAh की दमदार बैटरी

लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन में 4,300mAh बैटरी दी जाएगी. हालांकि असल बैटरी कैपेसिटी 4,175mAh बताई जा रही है, जिसे कंपनी मार्केटिंग के दौरान 4,300mAh के तौर पर प्रमोट कर सकती है.

Galaxy S26 सीरीज़ में होंगे तीन नए मॉडल

2026 में आने वाली Samsung Galaxy S26 सीरीज़ में तीन मॉडल लॉन्च होने की उम्मीद है:

  • Galaxy S26 Edge
  • Galaxy S26 Pro
  • Galaxy S26 Ultra

अगर यह रिपोर्ट सही साबित होती है, तो यह पहली बार होगा जब सैमसंग अपने फ्लैगशिप लाइनअप से स्टैंडर्ड और Plus वेरिएंट को पूरी तरह हटा देगा. बता दें कि यह परंपरा Galaxy S8 सीरीज़ (2017) से चली आ रही है.

कब होगा लॉन्च?

पिछले पैटर्न को देखते हुए, उम्मीद है कि सैमसंग अपनी Galaxy S26 सीरीज़ को जनवरी 2026 में होने वाले Galaxy Unpacked इवेंट में लॉन्च करेगा. आने वाले महीनों में फोन के डिजाइन, प्रोसेसर और कैमरा फीचर्स को लेकर और भी लीक सामने आ सकते हैं.

आसान भाषा में कहें तो Samsung Galaxy S26 Pro सिर्फ एक नया फोन नहीं होगा, बल्कि यह सैमसंग की फ्लैगशिप रणनीति में बड़ा बदलाव भी साबित हो सकता है.

ये भी देखिए: 

₹11,999 में आ रहा Samsung Galaxy M15 5G, 6,000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ जबरदस्त ऑफर्स

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com