₹57,000 से शुरू हुआ Samsung Galaxy S25 FE, 7 साल का Android अपडेट और तगड़े AI फीचर्स

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Samsung Galaxy S25 FE: Samsung ने अपने Galaxy Event में नया Galaxy S25 FE (Fan Edition) स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. यह फोन कंपनी की प्रीमियम Galaxy S25 Series का हिस्सा है, जिसे इस साल फरवरी में पेश किया गया था. Galaxy S25 FE को खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए लाया गया है जो कम कीमत में फ्लैगशिप लेवल का एक्सपीरियंस चाहते हैं.

Samsung Galaxy S25 FE की कीमत और उपलब्धता

  • फोन की शुरुआती कीमत $650 (लगभग ₹57,300) रखी गई है, जो 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए है.
  • वहीं, 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत $710 (लगभग ₹62,570) है.
  • इसे Icy Blue, Jet Black, Navy और White कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है.
  • अभी यह स्मार्टफोन अमेरिका में कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
  • भारत में इसकी कीमत और उपलब्धता का ऐलान जल्द ही किया जाएगा.

Samsung Galaxy S25 FE के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

डिस्प्ले

  • इसमें 6.7-इंच का Full HD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है.
  • डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,900 nits ब्राइटनेस का सपोर्ट है.
  • यह Vision Booster और Gorilla Glass Victus+ प्रोटेक्शन के साथ आता है.

परफॉर्मेंस

  • फोन में सैमसंग का खुद का Exynos 2400 प्रोसेसर दिया गया है.
  • इसके साथ 8GB RAM और UFS 3.1/ UFS 4.0 स्टोरेज का विकल्प मिलता है.
  • यह Android 16 आधारित One UI 8 पर काम करता है.
  • कंपनी ने वादा किया है कि इसमें 7 साल तक Android OS और सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे.
  • AI फीचर्स
  • फोन में Google AI Pro (6 महीने फ्री) मिलेगा.
  • इसमें Circle to Search, Gemini Live और Generative AI एडिटिंग टूल्स जैसी स्मार्ट AI सुविधाएं मौजूद हैं.

कैमरा

रियर पैनल पर 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप है:

  • 50MP वाइड-एंगल मेन सेंसर
  • 8MP टेलीफोटो कैमरा
  • 12MP अल्ट्रावाइड कैमरा
  • कैमरा से 8K वीडियो रिकॉर्डिंग (30fps) की जा सकती है.
  • फ्रंट में 12MP सेल्फी कैमरा दिया गया है.

बैटरी और चार्जिंग

  • फोन में 4,900mAh की बैटरी दी गई है.
  • इसमें 45W वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है.
  • इसमें Galaxy S24 FE के मुकाबले 10% बड़ा वेपर कूलिंग चेंबर दिया गया है.

कनेक्टिविटी और बिल्ड

  • 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.4, GPS और USB Type-C सपोर्ट.
  • फोन को IP68 रेटिंग मिली है, यानी यह पानी और धूल से सुरक्षित है.
  • वजन सिर्फ 190 ग्राम और मोटाई 7.4mm है.

Samsung Galaxy S25 FE उन यूज़र्स के लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है जो फ्लैगशिप लेवल फीचर्स, लंबा सॉफ्टवेयर सपोर्ट, दमदार कैमरा और पावरफुल बैटरी चाहते हैं लेकिन ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते. भारत में लॉन्च होने के बाद यह फोन OnePlus, iQOO और Xiaomi जैसे ब्रांड्स के लिए कड़ी टक्कर बनेगा.

ये भी देखिए: 

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com