Samsung ने पेश किया Galaxy A17 4G, ₹15,000 में दमदार फीचर्स और 6 साल तक अपडेट सपोर्ट

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Samsung Galaxy A17 4G: सैमसंग ने जर्मनी में अपना नया बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy A17 4G लॉन्च कर दिया है. यह फोन उन लोगों के लिए खास है जो मिड-रेंज बजट में अच्छे फीचर्स और लंबे समय तक अपडेट सपोर्ट चाहते हैं. फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले, MediaTek Helio G99 प्रोसेसर, दमदार बैटरी और IP54 रेटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

सैमसंग Galaxy A17 4G की कीमत

हालांकि सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर जर्मनी में इसके दाम और उपलब्धता की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन ई-कॉमर्स वेबसाइट Gadgetsleo ने इस स्मार्टफोन के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को KSH 22,400 (लगभग ₹15,000) में लिस्ट किया है.

भारत में इसी सीरीज का Samsung Galaxy A17 5G पहले ही अगस्त में लॉन्च हो चुका है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹18,999 (6GB+128GB वेरिएंट) है और इसका टॉप-एंड मॉडल (8GB+256GB) ₹23,499 में उपलब्ध है.

Samsung Galaxy A17 4G के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: 6.7 इंच का फुल HD+ (1080×2340 पिक्सल) Super AMOLED डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और Corning Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन के साथ.
  • प्रोसेसर: MediaTek Helio G99 चिपसेट, 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज (2TB तक माइक्रोSD कार्ड से एक्सपैंडेबल).
  • सॉफ्टवेयर: एंड्रॉयड 15 बेस्ड One UI 7, साथ में कंपनी का वादा – 6 साल तक OS अपडेट और 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट.
  • AI फीचर्स: Gemini Live और Circle to Search जैसी एडवांस्ड एआई क्षमताएं.
  • कैमरा:
  1. रियर: ट्रिपल कैमरा सेटअप
  2. 50MP मेन कैमरा (OIS सपोर्ट के साथ)
  3. 5MP अल्ट्रा-वाइड
  4. 2MP मैक्रो
  5. फ्रंट: 13MP सेल्फी कैमरा.
  • बैटरी: 5,000mAh, जो 18 घंटे तक वीडियो प्लेबैक का बैकअप देती है.
  • कनेक्टिविटी: Bluetooth 5.3, GPS, Glonass, Beidou, Galileo, NFC, QZSS, Wi-Fi, और USB Type-C
  • बिल्ड क्वालिटी: IP54 रेटिंग (धूल और पानी से सुरक्षा)
  • वजन और साइज: 164.4×77.9×7.5mm, वजन 190 ग्राम

Galaxy A17 4G vs A17 5G

  • 4G मॉडल MediaTek Helio G99 प्रोसेसर पर चलता है, जबकि 5G वेरिएंट में Exynos 1330 चिपसेट मिलता है.
  • 5G मॉडल भारत में ₹18,999 से शुरू होता है, जबकि 4G मॉडल की कीमत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करीब ₹15,000 बताई जा रही है.

सैमसंग Galaxy A17 4G उन यूज़र्स के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है जो कम बजट में बड़ा डिस्प्ले, मजबूत बैटरी, बेहतरीन कैमरा और लंबा सॉफ्टवेयर सपोर्ट चाहते हैं. कंपनी का 6 साल का अपडेट वादा इसे अपनी कैटेगरी में और भी खास बना देता है.

ये भी देखिए:

₹17,000 से कम में आया Redmi 15C 5G, 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरे के साथ धमाकेदार एंट्री

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com