‘Saiyaara’ की OTT रिलीज डेट फाइनल! इस प्लेटफॉर्म पर देखिए अहान-अनीत की सुपरहिट लव स्टोरी

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Saiyaara OTT Realease Date And Time: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyaara) ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया. 18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई इस रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा से अहान पांडेय और अनीत पड्डा ने बड़े पर्दे पर डेब्यू किया.

छोटे बजट में बनी इस फिल्म ने कमाई के मामले में सभी को हैरान कर दिया. भारत में 300 करोड़ से ज्यादा और दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करके ‘सैयारा’ 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई.

ओटीटी रिलीज को लेकर फैन्स में उत्साह

थियेटर में सफलता के बाद फैन्स अब इसकी ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. सोशल मीडिया पर तारीख को लेकर तरह-तरह के कयास लग रहे थे. इसी बीच ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर ‘सैयारा’ की ओटीटी रिलीज डेट बताई है.

उनकी पोस्ट के मुताबिक, ‘सैयारा’ 12 सितंबर 2025 को ओटीटी पर रिलीज होगी और दर्शक इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे. हालांकि, अब तक नेटफ्लिक्स या फिल्म के मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन अहान पांडेय की मां ने शानू शर्मा की पोस्ट पर रेड हार्ट इमोजी डालकर इस खबर को और मजबूत कर दिया है.

कहानी में क्या है खास?

‘सैयारा’ की कहानी कृष कपूर और वाणी बत्रा की भावनाओं से भरी लव स्टोरी के इर्द-गिर्द घूमती है’ अहान पांडेय ने कृष का किरदार निभाया है, जबकि अनीत पड्डा वाणी बनी हैं’ फिल्म में शानदार म्यूजिक, इमोशन्स और रोमांच का जबरदस्त मेल है. इसे देखकर आपको ‘रॉकस्टार’ और ‘आशिकी 3’ जैसी फिल्मों की झलक जरूर महसूस होगी, लेकिन कहानी अपनी ताजगी और ट्विस्ट्स के कारण अलग पहचान बनाती है.

कमाई में तोड़े बड़े रिकॉर्ड

कमाई के मामले में ‘सैयारा’ ने कई दिग्गज फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. चार हफ्तों में भारत में इसने 319.71 करोड़ का बिजनेस किया, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 541.13 करोड़ पहुंच गया. इसने आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’, अजय देवगन की ‘रेड 2’, सलमान खान की ‘सिकंदर’ और अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ जैसी बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया.

यॆ भी देखिए: 

इन दो ब्रांड के परफ्यूम से शाहरुख खान की खुशबू भूलना नामुमकिन, अनुष्का बोली – ‘King Khan, आप तो महकते हैं कमाल’

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com