RRC NCR Act Apprentices Recruitment 2025: उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway – RRC NCR) ने युवाओं के लिए बड़ी भर्ती अधिसूचना जारी की है. इस भर्ती के तहत अप्रेंटिस (Act Apprentices) के 1763 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. 10वीं, 12वीं और आईटीआई (ITI) पास उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की तारीखें
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 17 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन केवल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org पर ही स्वीकार किए जाएंगे.
भर्ती का पूरा विवरण
- भर्ती बोर्ड: उत्तर मध्य रेलवे (RRC NCR)
- विज्ञापन संख्या: RRC/NCR/Act. Apprentice 01/2025
- कुल पद: 1763
- पोस्ट का नाम: Act Apprentices
- आवेदन की शुरुआत: 18 सितंबर 2025
- आवेदन की आखिरी तारीख: 17 अक्टूबर 2025
शैक्षणिक योग्यता
- उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या समकक्ष परीक्षा (10+2 प्रणाली) कम से कम 50% अंकों के साथ पास की हो.
- इसके साथ ही उम्मीदवार ने संबंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) सर्टिफिकेट पास किया हो, जो NCVT/SCVT से मान्य हो.
आयु सीमा (17-10-2025 तक)
- न्यूनतम आयु: 15 वर्ष
- अधिकतम आयु: 24 वर्ष
- आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क
- SC/ST/PwBD/महिला/ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए: कोई शुल्क नहीं
- अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए: ₹100
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा, जो 10वीं और आईटीआई के अंकों को मिलाकर तैयार की जाएगी.
आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org पर जाएं.
- होमपेज पर ‘RRC NCR Act Apprentices Recruitment 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
- आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ें और अपनी पात्रता जांचें.
- ‘Apply Online’ पर क्लिक करें.
- अपनी बेसिक डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें.
- लॉगिन करके आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी भरें.
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स (फोटो और सिग्नेचर) अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें (यदि लागू हो).
- सबमिट करने से पहले फॉर्म को ध्यान से चेक करें.
- आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें.
अगर आप रेलवे में करियर बनाना चाहते हैं तो यह एक शानदार मौका है. इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तारीख का इंतजार न करें और समय रहते आवेदन कर दें.
ये भी देखिए:
UP Police SI Recruitment 2025: 4543 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानें आवेदन प्रक्रिया और सिलेबस