Railway Technician Vacancy 2025: रेलवे में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए शानदार मौका सामने आया है. भारतीय रेलवे ने तकनीशियन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसके तहत देशभर के अभ्यर्थी 6238 खाली पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से आयोजित की जा रही है और आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है.
भर्ती का स्वरूप और पदों का विवरण
इस भर्ती अभियान के अंतर्गत दो तरह के तकनीशियन पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इनमें एक है टेक्नीशियन ग्रेड-I (सिग्नल) जिसका स्तर लेवल-5 है, और दूसरा है टेक्नीशियन ग्रेड-III, जो लेवल-2 पद है.
- टेक्नीशियन ग्रेड-I (सिग्नल): 183 पद
- टेक्नीशियन ग्रेड-III: 6055 पद
अभ्यर्थी इन पदों के लिए 28 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
ग्रेड-I (सिग्नल) पद के लिए अभ्यर्थियों को विज्ञान या इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि से होना आवश्यक है. मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Sc. (Physics, Electronics, Computer Science, IT या Instrumentation) अथवा B.E./B.Tech या तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा अनिवार्य है.
ग्रेड-III पद के लिए अभ्यर्थियों को 10वीं पास के साथ ITI सर्टिफिकेट या फिजिक्स और मैथ्स के साथ 12वीं पास होना जरूरी है।
- ग्रेड-I के लिए आयु सीमा: 18 से 33 वर्ष
- ग्रेड-III के लिए आयु सीमा: 18 से 30 वर्ष
(आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।)
परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया
भर्ती प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) आयोजित की जाएगी. ग्रेड-I पद के लिए परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिन्हें 90 मिनट में हल करना होगा.
प्रश्नों का बंटवारा इस प्रकार होगा:
- सामान्य जागरूकता: 10 अंक
- बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति: 15 अंक
- कंप्यूटर व एप्लिकेशन का ज्ञान: 20 अंक
- गणित: 20 अंक
- बेसिक साइंस और इंजीनियरिंग: 35 अंक
सफलता के लिए न्यूनतम अंक:
- अनारक्षित वर्ग: 40%
- ओबीसी/एससी: 30%
- एसटी: 25%
निगेटिव मार्किंग: प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक काटे जाएंगे.
चयन के चरण:
- CBT परीक्षा
- मेडिकल परीक्षण
- दस्तावेज सत्यापन
आवेदन शुल्क और रिफंड नीति
- सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग: ₹500 (CBT-1 देने पर ₹400 वापस)
- एससी, एसटी, महिला, दिव्यांग और ईबीसी वर्ग: ₹250 (पूरी राशि वापस)
शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें?
- www.rrbapply.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
- New Registration पर क्लिक करके आवश्यक जानकारी भरें.
- रजिस्ट्रेशन के बाद मिले यूजर आईडी व पासवर्ड से लॉगिन करें.
- सभी जरूरी जानकारियां भरें और वांछित RRB बोर्ड व पद का चयन करें.
- फोटो, हस्ताक्षर और दस्तावेज अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क ऑनलाइन भरें.
- अंतिम बार डिटेल जांचकर सबमिट कर दें.
अगर आप रेलवे में तकनीकी पदों पर नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो यह अवसर आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है. सीमित समय के भीतर आवेदन करें और परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं. यह मौका है सरकारी नौकरी की ओर कदम बढ़ाने का.
ये भी देखिए: RRB ALP CBAT 2025 शेड्यूल जारी, 18,799 पदों पर भर्ती, ऐसे डाउनलोड करें परीक्षा सिटी स्लिप