RRB Section Controller Recruitment 2025: रेलवे में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. Railway Recruitment Board (RRB) ने 22 अगस्त 2025 को रोजगार समाचार पत्र में एक शॉर्ट नोटिस जारी किया है, जिसके अनुसार RRB Section Controller Recruitment 2025 के लिए 368 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. स्नातक (Graduates) उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर 2025 से 14 अक्टूबर 2025 तक चलेगी. विस्तृत अधिसूचना (Notification PDF) जल्द ही सभी रीजनल RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
RRB Section Controller Recruitment 2025: मुख्य बातें
- भर्ती निकाय: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB), रेलवे मंत्रालय
- विज्ञापन संख्या: CEN No. 04/2025
- कुल पद: 368
- पोस्ट का नाम: सेक्शन कंट्रोलर
- पे लेवल: ₹35,400 (लेवल-6, 7वें वेतन आयोग के तहत)
- आयु सीमा: 20 से 33 वर्ष (01.01.2026 तक)
- शैक्षणिक योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation)
आवेदन प्रक्रिया: ऑनलाइन
- आवेदन तिथियां: 15 सितंबर से 14 अक्टूबर 2025
- आधिकारिक वेबसाइट: www.rrbapply.gov.in
RRB SC भर्ती 2025 – (Zone-wise Vacancy)
- Central Railway 25
- East Coast Railway 24
- East Central Railway 32
- Eastern Railway 39
- North Central Railway 16
- North Eastern Railway 9
- Northeast Frontier Railway 21
- Northern Railway 24
- North Western Railway 30
- South Central Railway 20
- South East Central Railway 25
- South Eastern Railway 12
- Southern Railway 24
- South Western Railway 24
- West Central Railway 7
- Western Railway 35
- कुल 368
योग्यता (Eligibility)
- आयु सीमा: न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष। (SC/ST/OBC/Ex-Servicemen को सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी)
- शैक्षणिक योग्यता: किसी भी विषय में स्नातक (Graduate) या उसके समकक्ष डिग्री.
- राष्ट्रीयता: भारतीय नागरिक, नेपाल/भूटान के नागरिक, या भारत में स्थायी रूप से बसे शरणार्थी.
- स्वास्थ्य मानक (Medical Standards): अच्छे दृष्टि और शारीरिक फिटनेस की आवश्यकता होगी.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
- जनरल / OBC / EWS: ₹500
- SC / ST / PH / महिला उम्मीदवार / Ex-Servicemen: ₹250
आवेदन प्रक्रिया (How to Apply)
- आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं.
- ‘CEN No. 04/2025 Section Controller Recruitment’ पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन आईडी/पासवर्ड प्राप्त करें.
- आवेदन पत्र भरें और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
- Computer Based Test (CBT)
- स्किल टेस्ट (यदि आवश्यक हुआ)
- दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
- मेडिकल परीक्षा (Medical Test)
- अंतिम मेरिट लिस्ट
वेतनमान (Salary & Allowances)
- मूल वेतन: ₹35,400 – ₹44,900 प्रति माह
- भत्ते: HRA, DA, TA और अन्य भत्ते
RRB Section Controller Recruitment 2025 भारतीय रेलवे में एक बेहतरीन अवसर है. ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए यह सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका है, जहां स्थायी नौकरी के साथ आकर्षक वेतन और सुविधाएं मिलती हैं. इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे 15 सितंबर 2025 से पहले ही तैयारी शुरू कर दें और आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने पर विस्तृत जानकारी ध्यान से पढ़कर आवेदन करें.
ये भी देखिए: