RRB Group D Exam 2025: 17 नवंबर से शुरू होगी परीक्षा, जानिए कब आएगा Admit Card और City Slip

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

RRB Group D Exam 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार RRB Group D Exam Date 2025 जारी कर दी है. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, RRB Group D की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT-1) का आयोजन 17 नवंबर 2025 से लेकर दिसंबर 2025 के अंत तक कई चरणों और शिफ्ट्स में किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए इस साल 1.08 करोड़ से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, जबकि कुल 32,438 रिक्तियों को भरा जाना है.

कब आएगा RRB Group D Admit Card और Exam City Slip?

रेलवे भर्ती बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि उम्मीदवारों का एग्जाम सिटी स्लिप (Exam City Slip) परीक्षा से 10 दिन पहले जारी किया जाएगा। वहीं, एडमिट कार्ड (RRB Group D Admit Card 2025) प्रत्येक उम्मीदवार की परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले अपलोड किया जाएगा.

उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करके इन्हें डाउनलोड कर सकेंगे.

RRB Group D 2025: एग्जाम पैटर्न और सिलेबस

  • इस परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) के रूप में होगा.
  • कुल समय: 90 मिनट
  • नेगेटिव मार्किंग: हर गलत उत्तर पर 1/3 अंक काटा जाएगा.

विषय:

  • जनरल साइंस
  • गणित
  • जनरल अवेयरनेस
  • जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग

सीबीटी पास करने वाले उम्मीदवारों को आगे शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) और मेडिकल एग्जामिनेशन से गुजरना होगा.

RRB Group D Exam 2025: शिफ्ट टाइमिंग

इस बार परीक्षा तीन शिफ्ट्स में कराई जाएगी, जिनकी डिटेल इस प्रकार है:

  1. पहली शिफ्ट: सुबह 9:00 बजे (रिपोर्टिंग टाइम – 7:30 AM, गेट बंद – 8:30 AM)
  2. दूसरी शिफ्ट: दोपहर 12:45 बजे (रिपोर्टिंग टाइम – 11:15 AM)
  3. तीसरी शिफ्ट: शाम 5:00 बजे (रिपोर्टिंग टाइम – 3:30 PM)

उम्मीदवारों को शिफ्ट डिटेल उनकी एडमिट कार्ड पर मिलेगी.

RRB Group D 2025: परीक्षा केंद्र और सिटी स्लिप

  • उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र उनकी पसंद और उपलब्धता के अनुसार अलॉट किए जाएंगे.
  • सिटी इंटिमेशन स्लिप: परीक्षा से 10 दिन पहले जारी होगी.
  • एडमिट कार्ड: परीक्षा से 4 दिन पहले जारी होगा.
  • सिटी स्लिप उम्मीदवारों को यह जानकारी देगा कि उनका परीक्षा किस शहर में होगा ताकि वे समय से यात्रा की तैयारी कर सकें.

RRB Group D PET 2025: शारीरिक दक्षता परीक्षा

सीबीटी में सफल होने वाले उम्मीदवारों को PET के लिए बुलाया जाएगा. इसमें पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग मानदंड तय किए गए हैं.

पुरुष उम्मीदवार:

  • 35 किलो वजन 100 मीटर तक 2 मिनट में उठाकर ले जाना.
  • 1000 मीटर दौड़ 4 मिनट 15 सेकंड में पूरी करनी.

महिला उम्मीदवार:

  • 20 किलो वजन 100 मीटर तक 2 मिनट में उठाकर ले जाना.
  • 1000 मीटर दौड़ 5 मिनट 40 सेकंड में पूरी करनी.

किन पदों पर होगी भर्ती?

इस भर्ती के तहत 32,438 पदों पर नियुक्ति होगी. इसमें रेलवे के विभिन्न विभागों में कई तकनीकी और सहायक पद शामिल हैं, जैसे:

  • असिस्टेंट (S&T)
  • असिस्टेंट (वर्कशॉप)
  • असिस्टेंट ब्रिज
  • असिस्टेंट कैरिज एंड वैगन
  • असिस्टेंट लोको शेड (डीजल और इलेक्ट्रिकल)
  • असिस्टेंट ऑपरेशन (इलेक्ट्रिकल)
  • असिस्टेंट P.Way
  • असिस्टेंट TL & AC (वर्कशॉप/सामान्य)
  • असिस्टेंट ट्रैक मशीन
  • असिस्टेंट TRD
  • पॉइंट्समैन
  • ट्रैक मेंटेनर-IV

उम्मीदवारों के लिए अहम बातें

  • परीक्षा शुरू: 17 नवंबर 2025
  • परीक्षा खत्म: दिसंबर 2025 के अंत तक
  • आवेदन करने वाले उम्मीदवार: 1.08 करोड़ से ज्यादा
  • कुल पद: 32,438
  • एडमिट कार्ड: परीक्षा से 4 दिन पहले
  • सिटी स्लिप: परीक्षा से 10 दिन पहले

कुल मिलाकर, RRB Group D Exam 2025 भारत की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षाओं में से एक होगी, जिसमें करोड़ों उम्मीदवार अपनी किस्मत आज़माएंगे. अगर आप भी इस परीक्षा का हिस्सा हैं तो अभी से अपनी तैयारी तेज कर दीजिए, क्योंकि मुकाबला बेहद कड़ा होने वाला है.

ये भी देखिए:

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com