RRB ALP Exam Date: भारतीय रेलवे की ओर से आने वाले महीनों में हजारों युवाओं के करियर की परीक्षा होने जा रही है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के पदों के लिए CBAT (Computer Based Aptitude Test) का शेड्यूल जारी कर दिया है और यह परीक्षा 15 जुलाई 2025 को होगी. जो उम्मीदवार पहले चरण की परीक्षा में पास हो चुके हैं, अब उनके सामने रेलवे की सबसे चुनौतीपूर्ण Aptitude टेस्ट की घड़ी है.
रेलवे की ओर से साफ कर दिया गया है कि असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा का अगला चरण 15 जुलाई 2025 को होगा. पहले केवल 5696 पदों की घोषणा हुई थी लेकिन उम्मीदवारों की भारी संख्या और ज़रूरतों को देखते हुए कुल पदों की संख्या बढ़ाकर 18,799 कर दी गई है. यानी अब और ज्यादा लोगों को नौकरी पाने का सुनहरा मौका मिलेगा.
परीक्षा शहर की जानकारी कब और कैसे मिलेगी?
परीक्षा से 10 दिन पहले, उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर परीक्षा शहर और तिथि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यह परीक्षा सिटी स्लिप डाउनलोड करके आपको यह भी पता चल जाएगा कि आपको परीक्षा किस केंद्र पर देनी है.
ई-कॉल लेटर कब होगा जारी?
आपका एडमिट कार्ड या ई-कॉल लेटर परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे बिना देरी के इसे डाउनलोड कर लें, ताकि परीक्षा के दिन किसी भी तरह की तकनीकी या व्यक्तिगत दिक्कत से बचा जा सके.
आधार कार्ड की बायोमेट्रिक जांच
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आधार कार्ड की बायोमेट्रिक पहचान अनिवार्य है. हर उम्मीदवार को अपना असली आधार कार्ड या ई-आधार का प्रिंटआउट साथ लाना होगा. जिन उम्मीदवारों का आधार लॉक है, उन्हें पहले ही उसे अनलॉक करवा लेना चाहिए. बिना सही पहचान के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.
अगर अब तक आपने आधार की वेरिफिकेशन नहीं कराई है तो तुरंत www.rrbapply.gov.in पर जाकर अपनी जानकारी अपडेट करें.
एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए यात्रा पास
SC/ST कैटेगरी के उम्मीदवारों को परीक्षा शहर व तिथि के साथ-साथ ट्रेवल अथॉरिटी (यात्रा पास) भी वेबसाइट पर 10 दिन पहले मिल जाएगा. इससे उन्हें परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में सहूलियत मिलेगी.
फर्जी कॉल्स और दलालों से रहें सतर्क
रेलवे बोर्ड ने सभी अभ्यर्थियों को चेतावनी दी है कि किसी भी तरह के झूठे वादों, दलालों या सिफारिशों से बचें। यह पूरी परीक्षा प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित और पारदर्शी है और इसमें चयन केवल योग्यता के आधार पर होगा. कोई पैसा लेकर नौकरी का झांसा दे तो सतर्क हो जाएं – ऐसी धोखाधड़ी से दूर रहना ही समझदारी है.
ये भी देखिए: SSC GD Constable 2025 Final Answer Key जारी, स्कोरकार्ड के साथ ऐसे करें डाउनलोड | जानें पूरी डिटेल