इस राज्य में सरकारी नौकरी की आई बहार, 12,000 से अधिक पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्दी करें अप्लाई

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

RPSC: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने गुरुवार को विभिन्न विभागों में 12,121 पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिए हैं. ये भर्तियां कृषि, पशुपालन, पुलिस, स्कूल शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा विभाग में की जाएंगी.

इन नई भर्तियों को मिलाकर साल 2025 में RPSC अब तक 9 भर्ती अधिसूचनाएं जारी कर चुका है, जो राज्य में बेरोजगारों के लिए सरकारी नौकरियों का पिटारा साबित हो रही हैं. योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी भर्ती संबंधी निर्देश, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

किस विभाग में कितने पद खाली हैं?

राजस्थान सरकार के विभिन्न विभागों में भर्तियों के लिए आयोग ने निम्नलिखित पदों पर वैकेंसी घोषित की है:

  1. सहायक कृषि अभियंता (कृषि विभाग): 281 पद
  2. पशु चिकित्सा अधिकारी (पशुपालन विभाग): 1100 पद
  3. उप निरीक्षक / प्लाटून कमांडर (गृह विभाग): 1015 पद
  4. प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा विभाग): 3225 पद
  5. वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग): 6500 पद

ऑनलाइन आवेदन की तारीखें

इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की समय-सीमा अलग-अलग तय की गई है. उम्मीदवार संबंधित पद के अनुसार नीचे दी गई तारीखों के भीतर आवेदन कर सकते हैं:

  1. सहायक कृषि अभियंता – (आवेदन की शुरुआत)28 जुलाई – (अंतिम तिथि)26 अगस्त
  2. पशु चिकित्सा अधिकारी – (आवेदन की शुरुआत)5 अगस्त – (अंतिम तिथि)3 सितंबर
  3. उप निरीक्षक / प्लाटून कमांडर – (आवेदन की शुरुआत)10 अगस्त – (अंतिम तिथि)8 सितंबर
  4. प्राध्यापक एवं कोच – (आवेदन की शुरुआत)14 अगस्त – (अंतिम तिथि)12 सितंबर
  5. वरिष्ठ अध्यापक – (आवेदन की शुरुआत)19 अगस्त – (अंतिम तिथि)17 सितंबर

ध्यान से पढ़ें आवेदन से पहले

RPSC सचिव की ओर से साफ तौर पर कहा गया है कि इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को विज्ञापन में दी गई योग्यता और अनुभव की सभी शर्तों को पूरा करना अनिवार्य है.

यदि कोई उम्मीदवार बिना पात्रता के आवेदन करता है, तो उसे भविष्य में आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं से डिबार किया जा सकता है। इसलिए, आवेदन से पहले अपनी योग्यता और पात्रता का गंभीरता से मूल्यांकन कर लेना जरूरी है.

इससे पहले किन-किन भर्तियों का ऐलान हुआ?

RPSC ने 2025 में पहले ही 4 प्रमुख भर्तियों के विज्ञापन जारी किए थे, जिनकी सूची इस प्रकार है:

  1. 13 फरवरी 2025व्याख्याता
  2. 18 मार्च 2025डिप्टी कमांडेंट
  3. 2 अप्रैल 2025जूनियर केमिस्ट
  4. 2 अप्रैल 2025सहायक विद्युत निरीक्षक

मौका है, तैयारी कीजिए

राजस्थान में सरकारी नौकरी के इच्छुक लाखों अभ्यर्थियों के लिए यह एक बड़ा मौका है. खासतौर से उन युवाओं के लिए जो शिक्षा, कृषि, पशुपालन या पुलिस सेवा में करियर बनाना चाहते हैं.

भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी होगी, लेकिन पात्रता की अनदेखी करने वालों को सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है. अधिक जानकारी और आवेदन के लिए RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर विजिट करें.

ये भी देखिए: Bihar Police Constable 2025: एडमिट कार्ड जारी, यहां क्लिक कर तुरंत करें डाउनलोड

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com