₹6.29 लाख में लॉन्च हुई 7-सीटर 2025 Renault Triber Facelift, मिलेंगे दमदार फीचर्स और जबरदस्त सेफ्टी

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

2025 Renault Triber Facelift: Renault ने अपनी मच अवेटेड Triber Facelift को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह देश की सबसे सस्ती 7-सीटर MPV है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹6.29 लाख रखी गई है. नई Triber सिर्फ किफायती ही नहीं, बल्कि स्मार्ट फीचर्स और दमदार सेफ्टी के साथ भी आती है, जो इसे फैमिली और बजट खरीदारों के लिए एक परफेक्ट चॉइस बनाती है.

Renault Triber Facelift में आपको मिलता है वही पुराना और भरोसेमंद 1.0-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन, जो पहले मॉडल में भी दिया गया था. इसमें आपको 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. कंपनी ने इस बार इसमें फैक्ट्री-फिटेड CNG वेरिएंट भी जोड़ा है, जिससे माइलेज और बजट दोनों का ध्यान रखा गया है.

Triber Facelift वेरिएंट्स की पूरी रेंज और फीचर्स

Renault Triber Facelift को कंपनी ने चार वेरिएंट्स में उतारा है – Authentic, Evolution, Techno, और Emotion। आइए हर वेरिएंट के फीचर्स और कीमतों पर एक नज़र डालते हैं:

Renault Triber Authentic – ₹6,29,995 (ex-showroom)

  • दूसरी पंक्ति की सीटें स्लाइड, रीक्लाइन, फोल्ड और टम्बल फंक्शन के साथ
  • तीसरी पंक्ति में Easy Fix रिमूवेबल सीट्स
  • डुअल फ्रंट एयरबैग्स और कर्टन एयरबैग्स
  • फैमिली और यूथ के लिए किफायती 7-सीटर एंट्री मॉडल

Renault Triber Evolution – ₹7,24,995 (ex-showroom)

  • 20.32cm फ्लोटिंग टचस्क्रीन डिस्प्ले
  • रियर व्यू कैमरा और “Belongings Take Away Reminder” फीचर
  • 2nd और 3rd रो के लिए इंडिपेंडेंट रियर AC वेंट्स
  • मिड-रेंज खरीदारों के लिए शानदार फीचर्स और परफॉर्मेंस का बैलेंस

Renault Triber Techno – ₹7,99,995 (ex-showroom)

  • कूल्ड सेंटर कंसोल
  • 50 किलो वजन उठाने की क्षमता वाले रूफ रेल्स
  • एलईडी टेल लैंप्स और ORVM पर टर्न इंडिकेटर्स
  • ज्यादा प्रीमियम अपील और प्रैक्टिकल फीचर्स

Renault Triber Emotion – ₹8,64,995 (ex-showroom)

  • ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स, क्रूज़ कंट्रोल, और रेन सेंसिंग वाइपर्स
  • फ्रंट पार्किंग सेंसर्स
  • Triber लाइनअप का एकमात्र वेरिएंट जो AMT गियरबॉक्स के साथ आता है
  • उन लोगों के लिए जो ऑटोमैटिक, सेफ और फुली-लोडेड MPV चाहते हैं

Mileage और Practicality का शानदार कॉम्बो

Triber Facelift न सिर्फ बजट में आती है, बल्कि इसमें आपको एक भरोसेमंद इंजन, दमदार माइलेज और शानदार इंटीरियर स्पेस भी मिलता है. फैमिली ट्रिप हो या डेली कम्यूट, यह MPV हर मोर्चे पर खरी उतरती है.

नया क्या है?

  • हल्का डिजाइन अपडेट
  • बेहतर इंटीरियर क्वालिटी
  • लेटेस्ट फीचर्स का इंटीग्रेशन
  • CNG का नया ऑप्शन अब ऑफिशियल तौर पर मिल रहा है

अगर आप ₹10 लाख से कम कीमत में एक स्टाइलिश, सेफ और फीचर-लोडेड 7-सीटर MPV तलाश रहे हैं तो Renault Triber Facelift आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. इसकी कीमत, सेगमेंट में सबसे कम है और इसमें दिए गए स्मार्ट फीचर्स इसे अपने मुकाबले में कहीं आगे ले जाते हैं. यह उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो फैमिली कार चाहते हैं लेकिन बजट में रहना भी ज़रूरी समझते हैं.

ये भी देखिए: ₹18.90 लाख में 682km की रेंज, लॉन्चिंग के साथ ही Mahindra BE 6 EV ने मार्केट को किया हाईजैक

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com