₹6.29 लाख में फैमिली फ्रेंडली SUV, जबरदस्त फीचर्स के साथ आई 2025 Renault Kiger Facelift

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Renault Kiger Facelift 2025: भारत में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट लगातार तेजी से बढ़ रहा है और इसी कड़ी में Renault ने अपनी पॉपुलर SUV Kiger का नया फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है. नई Renault Kiger की शुरुआती कीमत 6.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जबकि इसके पावरफुल टर्बो वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

रेनॉ की यह अपडेटेड Kiger, हाल ही में लॉन्च हुई Triber फेसलिफ्ट के बाद बाजार में उतारी गई है. कंपनी ने इसमें डिजाइन, फीचर्स और केबिन में कई बड़े बदलाव किए हैं, ताकि इसे इस सेगमेंट की कड़ी प्रतिस्पर्धा में और भी मजबूत बनाया जा सके.

नई Renault Kiger का डिजाइन और लुक:

  • नई Kiger फेसलिफ्ट में कंपनी ने एक्सटीरियर पर हल्के-फुल्के लेकिन आकर्षक बदलाव किए हैं.
  • इसमें स्लिमर ग्रिल दी गई है जिसके साथ स्लीक DRLs मौजूद हैं.
  • नया Renault लोगो इसे और प्रीमियम लुक देता है.
  • हेडलैंप हाउसिंग और बंपर के डिजाइन को फिर से तैयार किया गया है, जिसमें दोनों ओर फॉग लैंप्स दिए गए हैं.
  • SUV के साइड प्रोफाइल में खास बदलाव नहीं हुए हैं, लेकिन नए डिज़ाइन वाले 16-इंच अलॉय व्हील्स और नया ग्रीन पेंट शेड इसे फ्रेश लुक देते हैं.

 

इंटीरियर और केबिन फीचर्स:

  • केबिन लेआउट लगभग पहले जैसा है, लेकिन इसमें कुछ नए टच जोड़े गए हैं.
  • डैशबोर्ड अब ब्लैक और लाइट ग्रे डुअल-टोन फिनिश में आता है.
  • SUV में 8-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है.
  • इसमें 405 लीटर का बूट स्पेस और सेकेंड रो में 222 mm का नी-रूम मिलता है, जो इसे फैमिली फ्रेंडली बनाता है.
  • दमदार फीचर्स

नई Renault Kiger में कंपनी ने कई एडवांस फीचर्स जोड़े हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
  • 360-डिग्री कैमरा
  • ऑटो हेडलैंप और वाइपर्स
  • वायरलेस चार्जर
  • 6 एयरबैग्स (स्टैंडर्ड)
  • ESP, टायर प्रेशर मॉनिटर और हिल-स्टार्ट असिस्ट
  • यह SUV चार वेरिएंट्स – Authentic, Evolution, Techno और Emotion में उपलब्ध होगी.

वेरिएंट और कीमत (एक्स-शोरूम):

  • Authentic – ₹6.29 लाख
  • Evolution – ₹7.09 लाख
  • Techno – ₹8.19 लाख – ₹9.99 लाख
  • Emotion – ₹9.14 लाख – ₹9.99 लाख – ₹11.26 लाख

इंजन और परफॉर्मेंस:

रेनॉ Kiger फेसलिफ्ट दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है:

  • 1.0L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (72hp)
  • 1.0L टर्बो-पेट्रोल इंजन (100hp)

ट्रांसमिशन ऑप्शन:

  • 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स (स्टैंडर्ड)
  • 1.0L NA इंजन के साथ AMT गियरबॉक्स
  • 1.0L टर्बो इंजन के साथ CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स

कंपनी का दावा है कि यह SUV सेगमेंट में बेस्ट 0-100 kmph टाइम देती है.

नई Renault Kiger फेसलिफ्ट आकर्षक कीमत, दमदार फीचर्स और पावरफुल इंजन ऑप्शंस के साथ लॉन्च हुई है. भारतीय बाजार में यह SUV Hyundai Venue, Kia Sonet, Tata Nexon और Maruti Brezza जैसे कॉम्पैक्ट SUV से मुकाबला करेगी.

ये भी देखिए:

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com