Redmi K Pad हुआ लॉन्च, दमदार बैटरी, गेमिंग कूलिंग और Dolby Atmos के साथ आया तूफान

Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Redmi K Pad: शाओमी की सब-ब्रांड रेडमी ने अपने नए टैबलेट Redmi K Pad को गुरुवार को चीन में लॉन्च कर दिया है. इस नई डिवाइस को कंपनी ने Xiaomi Mix Flip 2 और Redmi K80 Ultra के साथ लॉन्च किया है. यह टैबलेट दमदार फीचर्स, खूबसूरत डिजाइन और प्रीमियम स्पेसिफिकेशन के साथ मार्केट में आया है, जो iPad Air और Samsung Galaxy Tab S सीरीज़ को सीधी टक्कर देता नजर आ रहा है.

दमदार MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट, 3K रेजोल्यूशन डिस्प्ले और 1TB तक स्टोरेज के साथ आने वाला यह टैबलेट अपनी कैटेगरी में प्रीमियम ऑप्शन है, जो कस्टमर को लुभा रहा है. इस टैबलेट के आने से यूजर्स को एक बेहतरीन किफायती दाम में एक शानदार ऑप्शन मिलेगा.

3K रेजोल्यूशन के साथ 165Hz रिफ्रेश रेट

Redmi K Pad में 8.8-इंच की बड़ी और शानदार 3.5K रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz है. यह टैबलेट 700 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 403ppi की पिक्सेल डेंसिटी के साथ आता है. साथ ही, स्क्रीन को Corning Gorilla Glass 5 से प्रोटेक्शन मिला है, जिससे यह टैबलेट काफी मजबूत बनता है.

परफॉर्मेंस में कोई समझौता नहीं

टैबलेट में Android 15 पर आधारित HyperOS 2 दिया गया है और इसे पावर दे रहा है MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट, जो इसे एक फ्लैगशिप-लेवल परफॉर्मेंस देता है. Redmi K Pad को 8GB से लेकर 16GB RAM और 256GB से लेकर 1TB तक स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है. इस टैबलेट में दो USB-C पोर्ट्स भी हैं, जिससे मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी आसान हो जाती है.

कैमरा, ऑडियो और कूलिंग में भी दम

फोटोग्राफी के लिए इसमें पीछे की तरफ 13MP OV13B कैमरा है और फ्रंट में 8MP OV08F कैमरा दिया गया है. वीडियो कॉलिंग से लेकर ऑनलाइन क्लास तक, सब कुछ क्लियर और शार्प मिलेगा. टैबलेट में Dolby Atmos सपोर्ट के साथ स्टेरियो स्पीकर और 12,050mm² का लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया गया है. यह टैबलेट गेमिंग और हेवी यूज़ के लिए भी एक दमदार विकल्प है.

बैटरी और चार्जिंग: लंबे समय तक चलने वाला टैबलेट

Redmi K Pad में 7,500mAh की बैटरी है जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसके साथ ही 18W की रिवर्स चार्जिंग भी मिलती है, यानी आप इससे दूसरे डिवाइस भी चार्ज कर सकते हैं.

Redmi K Pad की कीमत और वैरिएंट्स

Redmi K Pad को तीन कलर ऑप्शन – Deep Black, Smoky Purple और Spruce Green में लॉन्च किया गया है. कीमत की बात करें तो:

  • 8GB + 256GB: लगभग ₹33,000
  • 12GB + 256GB: लगभग ₹37,000
  • 12GB + 512GB: लगभग ₹40,000
  • 16GB + 512GB: लगभग ₹42,000
  • 16GB + 1TB: लगभग ₹50,000

प्रीमियम टैबलेट सेगमेंट में रेडमी की बड़ी एंट्री

Redmi K Pad न केवल अपने दमदार स्पेसिफिकेशन और डिजाइन के चलते चर्चा में है, बल्कि इसकी आक्रामक कीमत इसे मार्केट में बहुत ही कॉम्पिटिटिव बनाती है. चाहे पढ़ाई हो, गेमिंग हो या प्रोफेशनल यूज़ — यह टैबलेट हर फ्रंट पर फिट बैठता है.

ये भी देखिए: Redmi K80 Ultra हुआ लॉन्च, 100W चार्जिंग, 1TB स्टोरेज और IP68 रेटिंग, दमदार कीमत में प्रीमियम फीचर्स

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com