Redmi 15R 5G: Redmi ने अपना नया स्मार्टफोन Redmi 15R 5G लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन खासकर अपने दमदार बैटरी बैकअप, स्टाइलिश डिजाइन और किफायती दाम के कारण चर्चा में है. कंपनी ने इसे चार आकर्षक कलर ऑप्शंस – क्लाउडी व्हाइट, लाइम ग्रीन, शैडो ब्लैक और ट्वाइलाइट पर्पल में पेश किया है.
वहीं, इसमें पांच अलग-अलग RAM और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन मिलते हैं, जिससे हर यूज़र अपनी ज़रूरत के हिसाब से फोन चुन सकता है. फिलहाल ये चीन में ही उपलब्ध है. भारत में जल्द ही इसे लॉन्च किया जाएगा.
Redmi 15R 5G की कीमत
रेडमी ने इस फोन की शुरुआती कीमत CNY 1,099 (करीब ₹13,000) रखी है, जो इसके 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. इसके अलावा, अन्य मॉडल्स की कीमतें इस प्रकार हैं:
- 6GB + 128GB: CNY 1,599 (लगभग ₹19,000)
- 8GB + 128GB: CNY 1,699 (लगभग ₹23,000)
- 8GB + 256GB: CNY 1,899 (लगभग ₹25,000)
- 12GB + 256GB: CNY 2,299 (लगभग ₹28,000)
Redmi 15R 5G के स्पेसिफिकेशन्स
- डिस्प्ले: 6.9 इंच का बड़ा डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 810 निट ब्राइटनेस के साथ। इसमें TUV Rheinland सर्टिफिकेशन भी है, जो आंखों पर हानिकारक ब्लू लाइट को कम करता है.
- प्रोसेसर: इसमें MediaTek Dimensity 6300 ऑक्टा-कोर चिपसेट दिया गया है.
- स्टोरेज: फोन में 12GB तक RAM और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है.
- कैमरा: पीछे 13MP का सिंगल कैमरा और आगे 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
- बैटरी: 6,000mAh की बड़ी बैटरी, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
- सॉफ्टवेयर: फोन Android 15 आधारित HyperOS 2 पर चलता है.
- कनेक्टिविटी: 5G, Wi-Fi, Bluetooth 5.4 और USB Type-C पोर्ट के साथ.
- डिजाइन और डाइमेंशन: फोन की मोटाई 7.99mm है और वजन 205 ग्राम है. इसे IP64 रेटिंग मिली है, यानी यह धूल और पानी से सुरक्षित है.
Redmi 15R 5G क्यों है खास?
Redmi 15R 5G का सबसे बड़ा हाइलाइट इसकी 6,000mAh बैटरी, बड़ा डिस्प्ले और 5G कनेक्टिविटी है. साथ ही, इसके प्राइस रेंज में इतनी बड़ी RAM और स्टोरेज का विकल्प इसे मिड-रेंज सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार बनाता है.
भारत में इस स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर यूज़र्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अगर इसे इसी प्राइस रेंज में उतारा गया, तो यह फोन Vivo, Realme और Samsung जैसे ब्रांड्स के लिए सीधी टक्कर बन सकता है.
ये भी देखिए:
₹18,500 में लॉन्च हुआ Oppo K13s, मिलेगा Snapdragon 7 Gen 3 और 80W फास्ट चार्जिंग