₹9,999 में Redmi का ये दमदार फोन, 50MP कैमरा और 120Hz डिस्प्ले ने लूटा लोगों का दिल

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Redmi 14C 5G: चीन की दिग्गज टेक कंपनी Xiaomi ने भारत में अपना नया बजट 5G स्मार्टफोन Redmi 14C 5G लॉन्च कर दिया है. यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 चिपसेट से लैस है और इसमें डुअल 5G सिम सपोर्ट दिया गया है. कंपनी ने इसे प्रीमियम स्टारलाइट डिजाइन के साथ पेश किया है, जिसमें ग्लास बैक पैनल दिया गया है. इसकी शुरुआती कीमत सिर्फ ₹9,999 रखी गई है, जो इसे 5G सेगमेंट में बेहद किफायती विकल्प बनाता है.

कीमत, वेरिएंट और उपलब्धता

  1. 4GB RAM + 64GB स्टोरेज – ₹9,999
  2. 4GB RAM + 128GB स्टोरेज – ₹10,999
  3. 6GB RAM + 128GB स्टोरेज – ₹11,999

यह स्मार्टफोन स्टारडस्ट पर्पल, स्टारगेज़ ब्लैक और स्टारलाइट ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. इसकी बिक्री 10 जनवरी से शुरू होगी और यह Xiaomi की ऑफिशियल वेबसाइट, Amazon, Flipkart और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर मिलेगा.

डिस्प्ले और डिजाइन

Redmi 14C 5G में 6.88 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करता है. इसमें TUV Rheinland सर्टिफिकेशन भी है, जो लो ब्लू लाइट और फ्लिकर-फ्री विजुअल्स प्रदान करता है, जिससे आंखों पर कम दबाव पड़ता है. इसका डिजाइन बेहद प्रीमियम है और सिर्फ 8.22mm मोटा है, साथ ही इसे IP52 रेटिंग मिली है, जो इसे धूल और पानी के छींटों से सुरक्षित बनाती है.

कैमरा सेटअप

फोन के पीछे डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर शामिल है. वहीं फ्रंट में 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए बेहतरीन है.

परफॉर्मेंस और बैटरी

यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर पर चलता है और इसमें 5160mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है. फोन में 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है, जिससे यूजर्स आसानी से वायर्ड ऑडियो का मजा ले सकते हैं.

सॉफ्टवेयर और अपडेट्स

Redmi 14C 5G Android 14-आधारित Xiaomi HyperOS पर चलता है. कंपनी इसमें 2 OS अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा कर रही है, जिससे यह लंबे समय तक अप-टू-डेट रहेगा.

Redmi 14C 5G की खास स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले: 6.88-इंच HD+, 120Hz रिफ्रेश रेट, 600 निट्स ब्राइटनेस
  • प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2
  • रैम: 4GB/6GB
  • स्टोरेज: 64GB/128GB
  • रियर कैमरा: 50MP डुअल कैमरा
  • फ्रंट कैमरा: 8MP
  • बैटरी: 5160mAh, 18W चार्जिंग
  • OS: Android 14 आधारित HyperOS (2 OS अपडेट, 4 साल सिक्योरिटी अपडेट)
  • अन्य फीचर्स: IP52 रेटिंग, 3.5mm हेडफोन जैक

ये भी देखिए: 

सिर्फ ₹9,999 में आया Tecno Spark Go 5G, 6000mAh बैटरी वाला सबसे पतला और हल्का 5G फोन

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com