RBI Officers Grade B Recruitment 2025: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने युवाओं के लिए सुनहरा मौका दिया है. RBI Officers Grade B Recruitment 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.
इस भर्ती के तहत कुल 120 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. कोई भी ग्रेजुएट उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. आवेदन प्रक्रिया 10 सितंबर 2025 से शुरू होकर 30 सितंबर 2025 शाम 6 बजे तक चलेगी.
RBI Recruitment 2025 की मुख्य बातें
- भर्ती संगठन: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI)
- पद का नाम: ऑफिसर ग्रेड-बी
- कुल पद: 120
- आवेदन की शुरुआत: 10 सितंबर 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि: 30 सितंबर 2025
परीक्षा शुल्क:
- जनरल/OBC/EWS: ₹850
- SC/ST/PH: ₹100
आयु सीमा (01-07-2025 तक):
- न्यूनतम: 21 वर्ष
- अधिकतम: 30 वर्ष
- आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी.
पदों का विवरण
- Officers in Grade ‘B’ (DR)- General – 83 पद
- Officers in Grade ‘B’ (DR)- DEPR (Department of Economic and Policy Research) – 17 पद
- Officers in Grade ‘B’ (DR)- DSIM (Department of Statistics and Information Management) – 20 पद
- कुल पद: 120
वेतनमान
ऑफिसर ग्रेड-बी को प्रारंभिक बेसिक पे ₹35,150/- प्रति माह मिलेगा. भत्तों और अन्य सुविधाओं को मिलाकर वेतन पैकेज और आकर्षक होगा.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा:
1. ऑनलाइन परीक्षा (Phase I)
- DR General: 18 अक्टूबर 2025
- DEPR/DSIM: 19 अक्टूबर 2025
2. ऑनलाइन परीक्षा (Phase II)
- DR General: 6 दिसंबर 2025
- DEPR/DSIM: 7 दिसंबर 2025
3. इंटरव्यू
आवेदन कैसे करें?
- RBI की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाएं.
- ‘RBI Grade B 2025 Online Form’ लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें.
- आवेदन फॉर्म को सही जानकारी के साथ भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें.
- भविष्य के लिए आवेदन की प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें.
अगर आप बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो RBI Grade B 2025 भर्ती आपके लिए बेहतरीन मौका है. समय पर आवेदन करना न भूलें.
ये भी देखिए: