Rashmika Mandanna Net Worth: साउथ की मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और तेलुगू सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लंबे समय से चली आ रही उनकी रिलेशनशिप की खबरों पर अब आधिकारिक मुहर लग चुकी है.
दोनों सितारों की सगाई की पुष्टि विजय देवरकोंडा की टीम ने हाल ही में की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कपल अगले साल फरवरी 2026 में शादी के बंधन में बंधने वाला है.
रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की लव स्टोरी
फैंस के बीच इस जोड़ी की लव स्टोरी काफी चर्चित रही है. दोनों ने फिल्म ‘Dear Comrade’ में साथ काम किया था, जिसके बाद से इनकी केमिस्ट्री ने खूब सुर्खियां बटोरीं. हालांकि दोनों ने हमेशा अपने रिश्ते पर चुप्पी बनाए रखी, लेकिन अब आखिरकार इनकी सगाई की खबरों ने फैंस को खुश कर दिया है.
रश्मिका मंदाना की नेट वर्थ
5 अप्रैल 1996 को जन्मी रश्मिका मंदाना आज दक्षिण भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. उनकी कुल संपत्ति (Net Worth) लगभग ₹66 करोड़ बताई जाती है, जैसा कि Forbes India की रिपोर्ट में दावा किया गया है.
उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट, मॉडलिंग और सोशल मीडिया से आता है.
रश्मिका इंस्टाग्राम पर 47 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स के साथ देश की सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेसेज़ में शामिल हैं.
रश्मिका मंदाना की फिल्मों से कमाई
- रश्मिका मंदाना अपने हर फिल्म रोल के लिए ₹4 करोड़ से ₹8 करोड़ तक चार्ज करती हैं.
- हालांकि, अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘Pushpa 2: The Rule’ के लिए उन्होंने कथित तौर पर ₹10 करोड़ फीस ली है.
- हाल ही में वह फिल्म ‘छावा’ (Chhaava) में येसुबाई भोसले के किरदार में नजर आईं, जिसके लिए उन्हें करीब ₹4 करोड़ का भुगतान किया गया.
ब्रांड एंडोर्समेंट और लग्ज़री लाइफस्टाइल
- रश्मिका मंदाना कई बड़े ब्रांड्स की ब्रांड एंबेसडर हैं.
- अगस्त 2025 में उन्हें Swarovski India का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया.
- जुलाई 2025 में वह फिटनेस ब्रांड Isopure की पहली भारतीय एंबेसडर बनीं.
- इसके अलावा उन्होंने Boat, Kalyan Jewellers, 7UP, Meesho और Plum Beauty जैसे कई ब्रांड्स के लिए भी काम किया है.
- रश्मिका को ‘नेशनल क्रश ऑफ इंडिया’ कहा जाता है, और वह लग्ज़री लाइफस्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं.
- उनके पास बेंगलुरु में ₹8 करोड़ का आलीशान बंगला है। इसके अलावा उनकी संपत्तियां मुंबई, गोवा, कूर्ग और हैदराबाद में भी हैं.
रश्मिका मंदाना की हिट फिल्में
रश्मिका ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्म ‘Kirik Party’ से की थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही.
इसके बाद उन्होंने कई भाषाओं में काम किया और साउथ की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस बन गईं’
उनकी हिट फिल्मों में शामिल हैं:
- Kirik Party
- Geetha Govindam
- Dear Comrade
- Chalo
- Pushpa: The Rise
- Varisu
बॉलीवुड में उन्होंने साल 2022 में फिल्म ‘Goodbye’ से डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने Mission Majnu, Animal, और हाल ही में रिलीज हुई Chhaava में काम किया.
रश्मिका मंदाना की उपलब्धियां
रश्मिका मंदाना ने अब तक चार बार South Indian International Movie Awards (SIIMA) जीता है और South Filmfare Award से भी सम्मानित हो चुकी हैं. साल 2024 में वह ‘India’s 30 Under 30’ लिस्ट में भी शामिल की गईं, जो उनकी लोकप्रियता और सफलता का प्रमाण है.
रश्मिका मंदाना आज सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं, बल्कि एक आइकन बन चुकी हैं. साउथ से लेकर बॉलीवुड तक, उन्होंने अपने टैलेंट और मेहनत से एक खास मुकाम हासिल किया है. अब जब उनकी और विजय देवरकोंडा की शादी की खबरें सामने आई हैं, तो फैन्स के बीच उत्साह का माहौल है.
ये भी देखिए:
Vijay Deverakonda Net Worth: प्राइवेट जेट, बंगला, कारें और रॉयल लाइफस्टाइल… करोड़ों के मालिक हैं विजय