Punjab and Sind Bank Recruitment 2025: अगर आप बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sind Bank) ने लोकल बैंक ऑफिसर (Local Bank Officer – LBO) के 750 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है.
यह भर्ती जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-I (JMGS-I) के तहत होगी. आवेदन प्रक्रिया 20 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और इसकी अंतिम तिथि 4 सितंबर 2025 रखी गई है. इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट punjabandsindbank.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पात्रता (Eligibility Criteria)
शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) होना अनिवार्य है.
कार्य अनुभव:
- आवेदक के पास किसी पब्लिक सेक्टर बैंक (PSB) या रीजनल रूरल बैंक (RRB) में कम से कम 18 महीने का अधिकारी स्तर पर अनुभव होना चाहिए.
- निजी बैंक, NBFC, कोऑपरेटिव बैंक या फिनटेक कंपनियों का अनुभव मान्य नहीं होगा.
आयु सीमा: उम्मीदवार की उम्र 1 अगस्त 2025 तक 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
भाषा ज्ञान: जिस राज्य के लिए आवेदन कर रहे हैं, वहां की स्थानीय भाषा में दक्षता (Proficiency) जरूरी है.
- गुजरात – 100 पद (गुजराती अनिवार्य)
- तमिलनाडु – 85 पद (तमिल अनिवार्य)
- पंजाब – 60 पद (पंजाबी अनिवार्य)
राष्ट्रीयता: भारतीय नागरिकों के अलावा, नेपाल, भूटान के नागरिक, 1 जनवरी 1962 से पहले भारत आए तिब्बती शरणार्थी और भारतीय मूल के प्रवासी भी आवेदन के पात्र हैं.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
- सामान्य/OBC/EWS: ₹850
- SC/ST/PwBD: ₹100 + GST
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में होगी:
ऑनलाइन लिखित परीक्षा (Written Examination)
- कुल समय: 2 घंटे
- कुल प्रश्न: 120
प्रश्न चार सेक्शनों से होंगे:
- इंग्लिश लैंग्वेज – 30 अंक
- बैंकिंग नॉलेज – 40 अंक
- जनरल अवेयरनेस व इकोनॉमी – 30 अंक
- कंप्यूटर एप्टीट्यूड – 20 अंक
उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग
- पर्सनल इंटरव्यू (Personal Interview)
- अंतिम मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और स्थानीय भाषा दक्षता के आधार पर तैयार की जाएगी.
वेतन संरचना (Salary Structure)
चयनित उम्मीदवारों को ₹48,480 की बेसिक पे से सैलरी शुरू होगी, जो बढ़कर ₹85,920 तक जा सकती है। इसके अलावा बैंक के नियमानुसार अन्य भत्ते और सुविधाएं भी दी जाएंगी.
अगर आप बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देखते हैं, तो यह मौका बिल्कुल हाथ से न जाने दें. आवेदन की अंतिम तारीख 4 सितंबर 2025 है.
ये भी देखिए: