POCO F7 का जलवा! ₹31,999 में आया गेमिंग का बाप, बैटरी और परफॉर्मेंस में सबको छोड़ा पीछे

Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

POCO F7: स्मार्टफोन की दुनिया में जहां हर हफ्ते नया मॉडल आता है, वहां भी POCO F7 ने एंट्री लेते ही सबका ध्यान खींच लिया है। इस बार POCO ने Ultra की फ्लैगशिप लेगसी को बरकरार रखते हुए F7 को ऐसे स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च किया है, जो सीधे-सीधे ₹50,000 तक के फोन को टक्कर दे रहा है और कीमत सिर्फ ₹31,999 है.

यहां जानिए वो 7 ज़बरदस्त वजहें, जिनसे POCO F7 बनता है 2025 का मिड-रेंज मास्टर:

1. नज़रें न हटें ऐसा डिज़ाइन

POCO F7 Cyber Silver एडिशन देखने में इतना हटके है कि सबकी निगाहें वहीं अटक जाएं. कैमरा मॉड्यूल पर Neon Green की लाइन्स, ट्रांसलूसेंट पैनल से दिखती सर्किट डिटेल्स और रेनबो रिफ्लेक्ट करता मिरर सिल्वर फिनिश – मतलब डिजाइन में पूरी साइंस-फिक्शन फीलिंग. यह फोन स्टाइल और स्टेटमेंट दोनों बनाता है.

2. 2024 के फ्लैगशिप को दे रहा टक्कर

POCO F7 में लगा है Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट – जो परफॉर्मेंस में Snapdragon 8 Gen 3 के बराबर है. इसमें 12GB LPDDR5X RAM और UFS 4.1 स्टोरेज मिलती है जो कि आमतौर पर ₹50,000+ फोन में ही देखने को मिलती है.

3. डिस्प्ले इतना ब्राइट की आंखें चौंक जाएं

6.83 इंच का AMOLED पैनल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1.5K रेजोल्यूशन और Dolby Vision सपोर्ट – मतलब Netflix हो या BGMI, सब मिलेगा IMAX जैसा एक्सपीरियंस.

  1. पीक ब्राइटनेस: 3,200 निट्स
  2. HDR ब्राइटनेस: 1,700 निट्स

4. बैटरी इतनी बड़ी की पावर बैंक भूल जाओ

ग्लोबल वेरिएंट में है 6,500mAh बैटरी, लेकिन इंडिया को मिला स्पेशल एडिशन 7,550mAh की विशाल सिलिकॉन-कार्बन बैटरी. 90W फास्ट चार्जिंग इसे सिर्फ 45 मिनट में फुल कर देती है. चाहे गेमिंग हो, वीडियो हो या चैटिंग – बैटरी की चिंता खत्म.

5. 4 साल तक Android अपडेट

POCO F7 में HyperOS 2.0 (Android 15 बेस्ड) दिया गया है और कंपनी ने वादा किया है 4 Android OS अपडेट और 6 साल की सिक्योरिटी अपडेट्स. साथ में मिलते हैं:

  • AI Notes
  • AI Interpreter
  • AI Image Expansion
  • Circle to Search
  • Google Gemini सपोर्ट

6. कैमरा – न कम, न ज्यादा

50MP Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा – ठीक-ठाक फोटोज के लिए काफी है. फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा है. यह फोन फोटोग्राफी फोकस्ड नहीं है लेकिन रोज़मर्रा की ज़रूरतों के लिए अच्छा है.

7. कीमत – पॉकेट फ्रेंडली, परफॉर्मेंस फ्रेंडली

  • ₹31,999 – 12GB RAM + 256GB स्टोरेज
  • ₹33,999 – 12GB RAM + 512GB Silver Edition
  • ₹33999 – U.K. में लॉन्च कीमत (early bird offer में और सस्ता)

अगर आप गेमर हैं, भारी यूजर हैं या एक ऐसा फोन चाहते हैं जो हर टास्क में बाज़ी मारे तो POCO F7 से बेहतर ऑप्शन शायद ही मिल पाए.

ये भी देखिए: ₹71,500 में आया Xiaomi का फोल्डेबल स्मार्टफोन, मिनटों में बैटरी फुल, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com