Poco C71: स्मार्टफोन ब्रांड Poco ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Poco C71 लॉन्च कर दिया है. यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाले IPS LCD डिस्प्ले, 5,200mAh की पावरफुल बैटरी और 6GB तक RAM के साथ आता है. करीब ₹6,000 की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ यह फोन सीधे Samsung Galaxy M05 और Infinix Smart 9 HD जैसे मॉडलों को टक्कर देगा.
कीमत और वेरिएंट
- 4GB RAM + 64GB स्टोरेज – ₹6,499
- 6GB RAM + 128GB स्टोरेज – ₹7,499
कलर ऑप्शंस में Power Black, Desert Gold और Cool Blue शामिल हैं. डिज़ाइन के मामले में इसमें पिल-शेप कैमरा मॉड्यूल और डुअल-टोन फिनिश दी गई है, जो पॉको के महंगे मॉडलों जैसे X7 Pro में भी देखने को मिलती है.
Poco C71 के स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले: 6.88-इंच HD+ IPS LCD, 120Hz रिफ्रेश रेट, 600 निट्स पीक ब्राइटनेस
- सिक्योरिटी: साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर
- पोर्ट्स: 3.5mm हेडफोन जैक, USB Type-C
रेज़िस्टेंस: IP52 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट
फोन में UNISOC T7250 प्रोसेसर (12nm प्रोसेस) और Mali-G57 MP1 GPU दिया गया है. यह 4GB/6GB LPDDR4X RAM और 64GB/128GB eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोSD कार्ड से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.
सॉफ्टवेयर और बैटरी
यह डिवाइस Android 15 (Go Edition) पर चलता है, जिसमें 2 साल के OS अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी पैच का वादा किया गया है. बैटरी की बात करें तो इसमें 5,200mAh की बैटरी है जो 15W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
कनेक्टिविटी
- डुअल 4G VoLTE
- Bluetooth 5.2
- GPS
- USB Type-C पोर्ट
अगर आप कम बजट में स्मूद डिस्प्ले, लंबी बैटरी लाइफ और लेटेस्ट एंड्रॉयड अपडेट के साथ फोन लेना चाहते हैं, तो Poco C71 एक दमदार ऑप्शन साबित हो सकता है.
ये भी देखिए:
₹9,999 में Redmi का ये दमदार फोन, 50MP कैमरा और 120Hz डिस्प्ले ने लूटा लोगों का दिल