Pawan Singh viral photos with Shalini: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह फिर एक बार सुर्खियों में हैं और इस बार वजह कोई नया गाना या फिल्म नहीं, बल्कि ‘तीसरी शादी’ की वायरल तस्वीरें हैं! सोशल मीडिया पर बवाल मच गया जब एक्ट्रेस कीन शालिनी ने पवन सिंह के साथ बेहद रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर दीं, जिसमें वो सिंदूर लगाए और मंगलसूत्र पहने नजर आ रही हैं. बस फिर क्या था! इंटरनेट पर हलचल मच गई – लोग कहने लगे कि पवन भइया ने फिर से रचा ली शादी!
इन तस्वीरों में कीन शालिनी और पवन सिंह की जोड़ी इतनी परफेक्ट लग रही है कि फैंस का दिल आ गया. लोग कहने लगे – ‘भइया को मिल गई दुल्हनिया’, तो किसी ने लिखा ‘बेस्ट कपल ऑफ भोजपुरी’. कुछ ने तो बधाइयों की लाइन ही लगा दी – ‘शादी कर लिए का?’ और कुछ ट्रोल्स भी सक्रिय हो गए – ‘तीसरी बार भी प्यार कर लिया भइया ने!’
View this post on Instagram
वायरल फोटो की सच्चाई क्या है?
अब थोड़ा ब्रेक मारिए जनाब! क्योंकि ये सब कुछ एक अपकमिंग म्यूजिक वीडियो का प्रमोशनल शूट है. ना कोई शादी हुई है, ना ही किसी मंडप में फेरे. शालिनी ने खुद तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा – ‘हम फिर साथ आ रहे हैं धमाल मचाने, हो जाइए तैयार!’ यानी ये सारा हंगामा बस एक फोटोशूट का कमाल है.
मगर क्यों मचता है पवन सिंह के नाम पर इतना बवाल?
पवन सिंह की पर्सनल लाइफ पहले से ही तमाम विवादों में रही है. पहली पत्नी नीलिमा सिंह ने शादी के एक साल बाद सुसाइड कर लिया था. फिर बलिया की ज्योति सिंह से दूसरी शादी हुई, जो अब कोर्ट में तलाक के मुकदमे और गंभीर आरोपों के बीच अधूरी पड़ी है. पवन ने एक इंटरव्यू में कहा था – ‘अब प्यार से भरोसा उठ गया है, दोबारा प्यार करने की हिम्मत नहीं.’
क्या ये प्रमोशनल स्टंट है या कुछ और?
भोजपुरी इंडस्ट्री में ऐसे वायरल प्रमोशन्स अब आम बात हो गई है और जब बात पवन सिंह जैसे सितारे की हो, तो मीडिया और पब्लिक की नजरें पहले से ही तैयार रहती हैं. ऐसे में एक्ट्रेस कीन शालिनी के साथ सिंदूर और मंगलसूत्र वाली तस्वीरें आते ही सब कुछ ट्रेंड करने लगा.
ये भी देखिए: नीली पीली चूड़ी पर नचले भोजपुरिया दिल! शिल्पी राज के सावन धमाके ने उड़ाया इंटरनेट का होश