Pawan Singh New Song ‘Naach Re Patraki’: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावरस्टार पवन सिंह इन दिनों रिएलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ का हिस्सा बने हुए हैं, लेकिन इसके बीच उन्होंने फैंस को एक जबरदस्त तोहफा दिया है. उनका नया गाना ‘नाच रे पतरकी’ 11 सितंबर को रिलीज हुआ और कुछ ही घंटों में यूट्यूब पर छा गया. रिलीज होते ही गाना ट्रेंडिंग में पहुंच गया और अब तक इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं.
इस गाने की खासियत ये है कि इसमें पवन सिंह का एक्शन और रोमांस दोनों अंदाज देखने को मिलता है. रंगदारी पर बेस्ड इस गाने में उनके साथ एक्ट्रेस श्वेता शर्मा नजर आ रही हैं. दोनों की केमिस्ट्री फैंस को बेहद पसंद आ रही है, वहीं इनके डांस मूव्स ने तो गाने की धूम और बढ़ा दी है.
‘नाच रे पतरकी’ पर फैंस लूटा रहे प्यार
गाना PRA Films के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। इसके बोल राहुल यादव ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक दीपक दिलकश और प्रियांशु सिंह ने मिलकर दिया है. इस गाने को आवाज खुद पवन सिंह और गोल्डी यादव ने दी है. यानी रोमांस, एक्शन और डांस का पूरा तड़का इस एक गाने में भर दिया गया है.
फैंस भी पवन सिंह के इस नए गाने पर प्यार लुटा रहे हैं. यूट्यूब पर उनके चाहने वाले लगातार कमेंट कर तारीफों के पुल बांध रहे हैं. किसी ने उनकी एक्टिंग को सराहा तो वहीं एक फैन ने उनसे देवी गीत और छठ गीत गाने की अपील भी कर डाली.
‘राइज एंड फॉल’ में सुर्खियां बटोर रहे पवन सिंह
वहीं बात करें ‘राइज एंड फॉल’ शो की तो पवन सिंह वहां भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. शो के पहले ही दिन उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे कंटेस्टेंट आकृति से बातचीत करते दिखे. आकृति ने बताया कि वो फिल्मों में काम करना चाहती हैं, जिस पर पवन सिंह ने कहा कि वो उन्हें फिल्मों में मौका दिलाने में मदद करेंगे.
कुल मिलाकर, पवन सिंह का ये गाना ‘नाच रे पतरकी’ फैंस के दिलों पर छा गया है और एक बार फिर उन्होंने साबित कर दिया है कि क्यों उन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री का पावरस्टार कहा जाता है.
ये भी देखिए: