‘कान्हा तू है किसका दीवाना…’, पवन सिंह का भजन जन्माष्टमी से पहले बन गया वायरल हिट!

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Janmashtami 2025: जैसे-जैसे जन्माष्टमी का पर्व नज़दीक आ रहा है, पूरे देश में कृष्ण भक्ति का रंग गहराता जा रहा है. मथुरा-वृंदावन से लेकर महाराष्ट्र, बिहार, यूपी और दिल्ली तक, हर गली-हर मोड़ पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियों की गूंज सुनाई दे रही है. मंदिरों में फूलों की सजावट, रंग-बिरंगी झांकियां, मटकी फोड़ की तैयारी और उस पर भक्ति संगीत – पूरा माहौल ही कृष्णमय हो चला है.

इसी बीच भोजपुरी म्यूज़िक इंडस्ट्री ने भी जन्माष्टमी के इस पावन अवसर को और खास बना दिया है. पावर स्टार पवन सिंह का नया कृष्ण भजन ‘कान्हा तू है किसका दीवाना’ इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. गाना जितना भक्तिमय है, उतना ही दिल को छू लेने वाला भी.

जब राधा ने पूछा – कान्हा, तू किसके दीवाने हो?

इस गाने की खासियत यह है कि इसमें राधा की वह शाश्वत पीड़ा और प्रेम झलकता है जो हर गोपी के मन में उठती है. गाने में राधा, श्रीकृष्ण से यह भावुक सवाल पूछती हैं, ‘हम सब गोपियां तो तुम्हारी दीवानी हैं, पर कान्हा… तू किसके दीवाने हो?’

इस भाव को इतने सुंदर ढंग से पवन सिंह ने अपनी आवाज़ में ढाला है कि हर श्रोता उसे बार-बार सुनना चाहता है.

बना दिया भक्तिमय माहौल

इस भजन के बोल लिखे हैं गोविंद विद्यार्थी ने, जिन्होंने राधा-कृष्ण के पवित्र रिश्ते को बेहद कोमलता और भावना के साथ शब्दों में पिरोया है. संगीतकार लवली शर्मा ने इसे ऐसी धुनों में बांधा है जो सीधे दिल में उतर जाती है और जब पवन सिंह जैसे गायकी के पावरहाउस की आवाज़ जुड़ती है तो बात ही कुछ और हो जाती है.

गाना Wave Music के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुआ और चंद ही दिनों में 2.7 मिलियन व्यूज़ पार कर गया.

अब वीडियो फॉर्मेट में भी छा गया

गाने की लोकप्रियता को देखते हुए इसे बाद में वीडियो फॉर्मेट में भी Bhojpuri Express यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया, जहां इसने अब तक 1.57 लाख से ज्यादा व्यूज़ बटोर लिए हैं. वीडियो में राधा-कृष्ण की मोहक झलकियां, गोपियों की भावनाएं और भक्ति का असली रूप दिखाया गया है.

कब है जन्माष्टमी?

भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव यानी जन्माष्टमी इस बार 16 अगस्त, शनिवार को मनाई जाएगी. हर साल भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को यह पर्व मनाया जाता है, जब आधी रात को श्रीकृष्ण ने जन्म लिया था. इस दिन लोग व्रत रखते हैं, मंदिरों में झांकियां सजाई जाती हैं और रात 12 बजे कान्हा की आरती और झूला उत्सव मनाया जाता है.

भक्ति भी, भाव भी, और वायरल भी!

पवन सिंह का यह भजन ना सिर्फ एक गीत है, बल्कि एक आध्यात्मिक अनुभव बन चुका है, जो हर भक्त के दिल को छू रहा है. भोजपुरी संगीत प्रेमियों के लिए यह जन्माष्टमी एक बार फिर खास बनने जा रही है.

अगर आपने अब तक ‘कान्हा तू है किसका दीवाना’ नहीं सुना, तो इस जन्माष्टमी पर इसे ज़रूर अपनी प्लेलिस्ट में शामिल करें क्योंकि ये गाना सिर्फ कानों के लिए नहीं, आत्मा के लिए बना है.

ये भी देखिए: 

कजरी तीज पर ‘बनल रहे सेनूरा हमार भोला’ गाना मचा रहा है धमाल, शिव-पार्वती भक्ति में डूबी सुहागिनें

Khesari का ‘कजरवा’ बना सावन का सबसे बड़ा हिट, यूट्यूब पर मचा रहा है बवाल

‘धड़क 2’ से लेकर ‘अजेय’ तक, अगस्त 2025 में रिलीज़ हो रही हैं ये धमाकेदार फिल्में

OTT Releases This Week: Smriti Irani की वापसी और Akshay की कॉमेडी क्रूज़, OTT पर आएगा मजा ही मजा

नई विलेन बनीं गायत्री चाची, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के सीजन 2 में स्मृति ईरानी ने दिखाया संस्कार

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com