हेरा फेरी 3 से परेश रावल का बाहर होना, सोनाक्षी सिन्हा को नहीं आया रास, बोलीं- बाबूराव के बिना मजा नहीं आएगा!

Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Sonakshi Sinha on Paresh Rawal: बॉलीवुड की पसंदीदा कॉमेडी फ्रैंचाइज़ी ‘हेरा फेरी’ जब बड़े पर्दे पर लौटेगी तो बाबूराव यानी परेश रावल का सादा मिज़ाज और बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग नहीं होगी. इस बात का एहसास इस सप्ताह सोनाक्षी सिन्हा और फिल्म के निर्माताओं को भी हुआ. ‘हेरा फेरी 3’ से परेश रावल के नाम हटते ही फ्रैंचाइज़ी के फैंस का गुस्सा और निराशा एक साथ उबल पड़ी.

सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों सुपरनैचरल थ्रिलर ‘निकिता रॉय’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत में खुलकर कहा, ‘मैं ‘हेरा फेरी 3′ को परेश रावल के बिना कल्पना भी नहीं कर सकती. बाबूराव का किरदार तो इस फ्रैंचाइज़ी की जान है. उनका हर एक इंट्रो, हाव-भाव, संवाद—सब कुछ फिल्म को जीवंत बनाता है.’

परेश रावल के साथ काम करना गर्व की बात

सोनाक्षी ने बताया कि उन्होंने परेश रावल के साथ ‘निकिता रॉय’ में काम करके काफी सीखा और उनके सम्मान में स्क्रीन शेयर करना उनके लिए गर्व की बात है.

‘निकिता रॉय’ के निर्देशक कुश सिन्हा ने भी परेश रावल की तारीफों के पुल बांधे. कुश ने ETimes से कहा,’हमने बस दो मीटिंग में सब तय कर लिया और बाबूराव जी ने तुरंत हमारे प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखा दी. वो इतने लीडिंग एक्टर्स में से एक हैं, जिनके सामने हर निर्देशक हथियार डालता है—उनसे काम कर पाना सौभाग्य की बात है.’

सोशल मीडिया पर घमासान

लेकिन सवाल यह है कि आखिर क्यों छोड़ी परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’? कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि पैसों और रचनात्मक मतभेदों (creative differences) की वजह से उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट खत्म किया.

हालांकि मई में खुद परेश रावल ने X (ट्विटर) पर सफाई दी, ‘मेरी फिल्म से दूर होने की वजह कोई क्रिएटिव मतभेद नहीं है. प्रियदर्शन जी से मेरा सम्मान और रिश्ता हमेशा बरकरार रहेगा.’

फ्रैंचाइज़ी के निर्माता अब परेश रावल के बिना ‘हेरा फेरी 3’ में नई ताल-मेल तलाश रहे हैं, लेकिन सोनाक्षी जैसे कलाकारों और लाखों फैंस की उम्मीदें अभी भी बाबूराव के लौटने की आशा में टिकी हैं.

ये भी देखिए: Udaipur Files का ट्रेलर रिलीज, कन्हैया लाल हत्याकांड की खौफनाक सच्चाई अब पर्दे पर

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com