OPPO ने एक बार फिर अपने फैन्स को चौंकाते हुए Reno 14 सीरीज में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है — OPPO Reno 14 F. यह फोन न सिर्फ दिखने में स्टाइलिश है बल्कि इसमें दी गई 6,000mAh की दमदार बैटरी, AI इंटीग्रेशन और Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट जैसे तगड़े फीचर्स इसे बनाते हैं एक ऑल-राउंड परफॉर्मर. चलिए जानते हैं इस स्मार्टफोन की हर एक डिटेल जो इसे बनाती है अपने सेगमेंट में खास.
दमदार डिज़ाइन और डिस्प्ले में स्टाइल का तड़का
OPPO Reno 14 F में आपको मिलता है 6.57 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,400 निट्स की ब्राइटनेस है. इसका AGC Dragontrail DT-Star D+ ग्लास प्रोटेक्शन इसे देता है एक्स्ट्रा सुरक्षा. डिस्प्ले साइज पिछले मॉडल Reno 13 F से थोड़ा छोटा जरूर है, लेकिन ब्राइटनेस और रिफ्रेश रेट के मामले में यह कहीं ज्यादा एडवांस है.
AI से लैस परफॉर्मेंस और लेटेस्ट सॉफ्टवेयर
फोन में Qualcomm का दमदार Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है, जो Adreno GPU के साथ आता है. OPPO का दावा है कि इससे ग्राफिक्स परफॉर्मेंस में 30% और CPU परफॉर्मेंस में 35% तक सुधार होगा. फोन में Android 15 आधारित ColorOS 15 मिलेगा, जिसमें Google Gemini, AI Translate, VoiceScribe, और AI Call Summary जैसे स्मार्ट फीचर्स मौजूद हैं.
स्मार्ट AI के साथ हाई-क्वालिटी फोटोग्राफी
कैमरा सेटअप की बात करें तो Reno 14 F में ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल है. सेल्फी लवर्स के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा भी है. कैमरा सॉफ्टवेयर में AI Flash Photography, AI Editor 2.0, Night Mode, और AI Style Transfer जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं.
बैटरी इतनी दमदार कि दिनभर टेंशन खत्म
फोन में मिलती है 6,000mAh की बैटरी, जो 45W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. मतलब आप पूरा दिन स्मार्टफोन का भरपूर इस्तेमाल कर सकते हैं और फिर भी बैटरी खत्म होने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी.
डस्ट और वॉटरप्रूफ डिफेंस भी फुल ऑन
OPPO Reno 14 F में IP69 की रेटिंग दी गई है, जो इसे पानी और धूल से पूरी तरह सुरक्षित बनाती है. साथ ही इसमें Aerospace-Grade Ultra-Conductive ग्रेफाइट कूलिंग टेक्नोलॉजी भी है, जिससे यह ज़्यादा गर्म नहीं होता.
कीमत और वेरिएंट्स: जेब पर हल्का, काम में तगड़ा
OPPO Reno 14 F को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है:
- 8GB + 256GB – NTD 12,990 (लगभग ₹38,000)
- 12GB + 256GB – NTD 13,990 (लगभग ₹41,000)
ग्लोबल वेबसाइट पर 12GB + 512GB मॉडल भी लिस्ट है. कलर ऑप्शन में Brilliant Blue और Tranquil Green मिलते हैं, जबकि ग्लोबल मॉडल में Glossy Pink भी है.
क्या है नया Reno 13 F के मुकाबले?
- Reno 14 F ने Reno 13 F के मुकाबले कई अपग्रेड पेश किए हैं:
- डिस्प्ले थोड़ा छोटा हुआ है लेकिन ब्राइटनेस ज्यादा हो गई है (1,400 निट्स बनाम 1,200 निट्स)
- बैटरी बड़ी कर दी गई है (6,000mAh बनाम 5,800mAh)
- सॉफ्टवेयर लेवल पर अब Android 15 और Gemini AI का सपोर्ट है
स्मार्टफोन की दुनिया में नया खिलाड़ी तैयार
Reno 14 F एक ऐसा स्मार्टफोन है जो स्टाइल, परफॉर्मेंस और इंटेलिजेंस – तीनों का शानदार कॉम्बिनेशन पेश करता है. इसकी मजबूत बैटरी, AI बेस्ड सॉफ्टवेयर, प्रीमियम डिजाइन और IP69 रेटिंग इसे बनाते हैं एक परफेक्ट मिड-प्रीमियम स्मार्टफोन. अगर आप कोई नया, स्मार्ट और भरोसेमंद फोन लेना चाह रहे हैं, तो यह एक दमदार ऑप्शन बन सकता है.
ये भी देखिए: अब आएगा असली Foldable धमाका! Vivo X Fold 5 में 50MP ट्रिपल कैमरा और Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर