50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी और मिलिट्री ग्रेड मजबूती…महज ₹11,999 में आ रहा Oppo का ये नया 5G फोन

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Oppo K13x 5G: स्मार्टफोन की दुनिया में बजट सेगमेंट में एक और तगड़ा खिलाड़ी उतर गया है. Oppo ने भारत में अपना नया 5G फोन Oppo K13x लॉन्च कर दिया है, जो सीधे-सीधे Infinix Note 50s, iQOO Z10x और Realme P3 को टक्कर देने आ रहा है. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसकी कीमत, जबरदस्त फीचर्स और मजबूत बिल्ड क्वालिटी.

कीमत में दम, फीचर्स में बवाल

Oppo K13x को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है:

  1. 4GB + 128GB: ₹11,999
  2. 6GB + 128GB: ₹12,999
  3. 8GB + 256GB: ₹14,999

फोन दो शानदार कलर ऑप्शन में आता है – Midnight Violet और Sunset Peach, और इसे Flipkart और Oppo India की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.

डिस्प्ले और डिजाइन

Oppo K13x में 6.67 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ आता है. डिस्प्ले को Panda Glass का प्रोटेक्शन मिला है, जो इसे स्क्रैच और गिरने से बचाता है. साथ ही फोन को IP65 रेटिंग और MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन भी मिला है, जिससे ये फोन हर मौसम और हालात में टिके रहने का वादा करता है.

परफॉर्मेंस Dimensity पावर के साथ फुल स्पीड

फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर लगा है, जिसे Mali-G57 MC2 GPU का साथ मिला है. यह कॉम्बिनेशन गेमिंग से लेकर मल्टीटास्किंग तक में शानदार प्रदर्शन देता है. इसमें 4GB/6GB/8GB LPDDR4x RAM और 128GB/256GB UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है, जिसे आप 1TB तक माइक्रोSD कार्ड से बढ़ा भी सकते हैं.

कैमरा: 50MP का जबरदस्त प्राइमरी शूटर

Oppo K13x में डुअल रियर कैमरा सेटअप है:

  • 50MP OV50D प्राइमरी कैमरा
  • 2MP पोर्ट्रेट लेंस
  • यह कैमरा 1080p पर 60fps की वीडियो रिकॉर्डिंग करता है.
  • सेल्फी के लिए 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो 1080p पर 30fps की वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है.

बैटरी और सॉफ्टवेयर

फोन में है 6,000mAh की बड़ी बैटरी, जो 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यानी लंबे समय तक चलेगा और जल्दी चार्ज भी होगा.

सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन में है ColorOS 15 जो Android 15 पर बेस्ड है. खास बात यह है कि Oppo इस फोन के लिए 4 साल तक OS अपडेट और 6 साल तक सिक्योरिटी पैचेस देने का वादा कर रहा है – जो इस प्राइस सेगमेंट में वाकई खास बात है.

कुल मिलाकर अगर आप ₹15,000 के बजट में कोई ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जो 5G, दमदार बैटरी, स्टाइलिश लुक्स और लंबे समय तक टिके रहने वाला परफॉर्मेंस दे सके तो Oppo K13x 5G आपके लिए एक शानदार विकल्प बनकर आया है.

ये भी देखिए: 

सस्ता, सस्ता, सस्ता! iPhone 15 हुआ सस्ता, इस डील ने मचाया कहर, सेल में मची लूट

iPhone लुक और 5000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन सिर्फ ₹6,799 में! Infinix Smart 10 ने मचाया तहलका

₹18 हजार से कम में लॉन्च हुआ Moto G86 Power 5G, बैटरी, कैमरा और डिजाइन में सबको छोड़ा पीछे

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com