OPPO K13 Turbo: मोबाइल टेक्नोलॉजी में गेमिंग का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है और अब OPPO भी इस रेस में जबरदस्त एंट्री लेने को तैयार है. कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि OPPO K13 Turbo सीरीज़ को 21 जुलाई 2025 को चीन में लॉन्च किया जाएगा.
इस सीरीज़ में खास बात यह है कि फोन में कैमरे के नीचे इनबिल्ट कूलिंग फैन दिया जाएगा, जो गेमिंग और हाई-परफॉर्मेंस यूज़र्स के लिए इसे बेहद खास बना देता है.
गेमर्स के लिए बना है OPPO K13 Turbo
OPPO ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर एक प्रमोशनल वीडियो के साथ इस सीरीज़ की लॉन्च डेट की जानकारी दी. वीडियो में फोन के रियर कैमरा मॉड्यूल के नीचे एक टर्बो RGB लाइटिंग फैन नजर आता है, जो डिवाइस को ठंडा रखने के लिए लगाया गया है.
वीडियो से यह भी संकेत मिलता है कि फोन में हीट एग्जॉस्ट सिस्टम भी होगा. इसका मतलब साफ है, OPPO K13 Turbo सीरीज़ खासतौर पर हार्डकोर गेमर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है.
OPPO K13 Turbo सीरीज़ के स्पेसिफिकेशंस
हाल ही में एक OPPO स्मार्टफोन को Geekbench बेंचमार्किंग वेबसाइट पर PLE110 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह मॉडल K13 Turbo सीरीज़ का हिस्सा हो सकता है। इस लिस्टिंग से जो जानकारी सामने आई है, वो इस प्रकार है:
- सिंगल-कोर स्कोर: 2176
- मल्टी-कोर स्कोर: 6618
- ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 15
- RAM: 16GB
- प्रोसेसर: ARMv8 ऑक्टा-कोर SoC
दो वेरिएंट होंगे लॉन्च – Turbo और Turbo Pro
सूत्रों के मुताबिक, OPPO इस सीरीज़ में दो वेरिएंट पेश कर सकता है:
OPPO K13 Turbo (Non-Pro)
- डिस्प्ले: 6.8-इंच LTPS, 1.5K रेजोल्यूशन
- प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 8450 SoC
- रियर कैमरा: 50MP + 2MP
- फ्रंट कैमरा: 16MP
- कूलिंग फैन: RGB लाइटिंग और हीट एग्जॉस्ट सिस्टम
OPPO K13 Turbo Pro
- प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4
- बाकी स्पेसिफिकेशन K13 Turbo जैसे ही होंगे.
डिजाइन और डिस्प्ले में भी होगा दम
दोनों ही वेरिएंट्स में 6.8-इंच का बड़ा LTPS डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जो 1.5K हाई-रेजोल्यूशन के साथ आएगा. इसका मतलब है कि गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए यह स्क्रीन शानदार एक्सपीरियंस देने वाली है.
कीमत और ग्लोबल लॉन्च को लेकर सस्पेंस
हालांकि OPPO ने अभी तक फोन की कीमत और इसके ग्लोबल लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि यह फोन चीन में लॉन्च होने के कुछ हफ्तों बाद भारत समेत अन्य मार्केट्स में भी दस्तक दे सकता है.
ये भी देखिए: ₹17,999 में लॉन्च हुआ Moto G96 5G, दमदार कैमरा और स्टाइलिश डिज़ाइन का धमाल