अब फोन रहेगा ठंडा ठंडा-कुल कुल, OPPO K13 Turbo लाया स्मार्ट कूलिंग और RGB फैन टेक्नोलॉजी

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

OPPO K13 Turbo Series: मोबाइल गेमिंग के शौकीनों के लिए धमाकेदार खबर है! OPPO इंडिया ने अपना अब तक का सबसे पावरफुल और इनोवेटिव स्मार्टफोन सीरीज़ OPPO K13 Turbo Series लॉन्च कर दी है और ये भारत की पहली ऐसी सीरीज़ है जिसमें इन-बिल्ट कूलिंग फैन है!

जी हां, अब गेम खेलते वक्त गर्मी से मोबाइल नहीं तपेगा बल्कि चलेगा Storm Engine टेक्नोलॉजी के साथ, जो देता है कूलिंग का अल्टीमेट अनुभव.

गेमिंग के लिए बनाया गया परफॉर्मेंस बीस्ट

OPPO K13 Turbo और K13 Turbo Pro खास उन यूज़र्स के लिए बनाए गए हैं जो लंबे गेमिंग सेशन में भी फ्रेम ड्रॉप या लैग नहीं चाहते. कंपनी का दावा है कि BGMI जैसे भारी गेम खेलते समय यह फोन 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक ठंडा रहता है, यानी अब गर्मी में भी गेमिंग होगी सुपर कूल.

 

एक्टिव + पैसिव कूलिंग का धमाका

इस फोन का सबसे बड़ा हथियार है Storm Engine Cooling System – जिसमें एक वेरिएबल-स्पीड सेंट्रीफ्यूगल फैन है, जो सीधे फोन के अंदर फिट है.

  • ये फैन 18,000 rpm की स्पीड से घूमता है और इसकी ब्लेड सिर्फ 0.1mm मोटी हैं.
  • एल-शेप्ड डक्ट डिज़ाइन से हवा का फ्लो 220% तक बढ़ जाता है, यानी प्रोसेसर को मिलेगी एक्स्ट्रा कूलिंग.
  • ये फैन स्मार्ट है – ऑटोमैटिकली एक्टिव होता है जब जरूरत होती है, लेकिन गेमर्स चाहें तो इसे मैनुअली भी ऑन कर सकते हैं.

पैसिव कूलिंग भी दमदार

इसके अलावा फोन में लगा है एक 7000mm² वेपर चेंबर और 19,000mm² ग्रेफाइट लेयर, जो बिना किसी फैन के भी हीट को डिस्ट्रीब्यूट करके फोन को ठंडा रखती है.

चाहे आप चार्जिंग कर रहे हों, गेमिंग या मल्टीटास्किंग – यह फोन थर्मल थ्रॉटलिंग को दूर रखता है और लगातार हाई-स्पीड परफॉर्मेंस देता है.

धूप में भी गेमिंग अब मुमकिन

धूप में गेम खेलते वक्त फोन जलने लगता है? नहीं अब!

K13 Turbo सीरीज़ में है:

  • हाई-कंडक्टिविटी वेपर चेंबर
  • 10W/m-k थर्मल जेल
  • RGB लाइटिंग + Game Assistant कूलिंग कंट्रोल्स

जिससे फोन का तापमान 43°C से नीचे बना रहता है – यहां तक कि धूप में बाइक पर बैठकर भी गेमिंग बिना रुकावट हो सकती है.

दमदार, टिकाऊ और वाटरप्रूफ

  • इतना ही नहीं, इसका फैन मॉड्यूल IPX6, IPX8 और IPX9 रेटेड है – यानी बारिश, पसीना, स्पिल – कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
  • OPPO ने इस टेक को इतना कॉम्पैक्ट बनाया है कि फैन लगने के बावजूद इसमें 7000mAh बैटरी दी गई है, वो भी बिना फोन को मोटा किए.

आखिर क्यों है OPPO K13 Turbo सीरीज़ गेमर्स की पहली पसंद?

  • भारत का पहला स्मार्टफोन जिसमें है इन-बिल्ट कूलिंग फैन
  • हाई परफॉर्मेंस गेमिंग बिना हीटिंग के
  • स्मार्ट एक्टिव + पैसिव कूलिंग सिस्टम
  • बड़ा वेपर चेंबर और ग्रेफाइट लेयर
  • RGB, गेम असिस्टेंट, कस्टम कंट्रोल्स
  • 7000mAh बैटरी और वॉटरप्रूफ डिजाइन

OPPO K13 Turbo Series न सिर्फ एक स्मार्टफोन है, बल्कि ये है मोबाइल गेमिंग की दुनिया का गेम-चेंजर. अगर आप PUBG, BGMI या COD जैसे हाई-एंड गेम्स को बिना किसी थ्रॉटलिंग के फ्लूड एक्सपीरियंस करना चाहते हैं तो यह फोन आपके लिए परफेक्ट है.

ये भी देखिए: iPhone लुक और 5000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन सिर्फ ₹6,799 में! Infinix Smart 10 ने मचाया तहलका

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com