Oppo Find X9 सीरीज़ 16 अक्टूबर को होगा लॉन्च, 7,500mAh बैटरी और 200MP कैमरा के साथ मचाएगी धमाल

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Oppo Find X9 Series: स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि उसकी Find X9 सीरीज़ का लॉन्च 16 अक्टूबर को चीन में किया जाएगा. इस लाइनअप में दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन Oppo Find X9 और Oppo Find X9 Pro शामिल होंगे. कंपनी ने दावा किया है कि ये फोन परफॉर्मेंस और बैटरी दोनों के मामले में यूज़र्स को एक नया अनुभव देंगे.

एंड्रॉइड 16 पर बेस्ड होगा ColorOS 16

Find X9 सीरीज़ पहली बार Oppo का नया ColorOS 16 लेकर आएगी, जो कि Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. Oppo इस नए इंटरफेस को लॉन्च से एक दिन पहले यानी 15 अक्टूबर को पेश करेगी और इसके बाद इसे Find X9 सीरीज़ के साथ रोलआउट करेगी.

तगड़ी बैटरी पावर – 7,500mAh तक की क्षमता

  • Oppo इस बार बैटरी को लेकर बड़ा अपग्रेड लेकर आ रही है.
  • Oppo Find X9 में 7,025mAh की बैटरी दी जाएगी.
  • Oppo Find X9 Pro में और भी बड़ी 7,500mAh की बैटरी होगी.
  • यह बैटरी कैपेसिटी फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी मानी जा रही है.

MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर से मिलेगी जबरदस्त परफॉर्मेंस

नई सीरीज़ को पावर देगा MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट, जिसे Oppo की Trinity Engine तकनीक के साथ पेश किया जाएगा. कंपनी का दावा है कि यह चिप पिछले Dimensity 9400 की तुलना में 33% बेहतर GPU परफॉर्मेंस और 42% ज्यादा पावर एफिशिएंसी प्रदान करेगा. इसके साथ ही फोन में कस्टम कूलिंग सिस्टम भी होगा, जो लंबे समय तक हेवी यूज़ के दौरान भी स्मूद परफॉर्मेंस देगा.

कैमरा सेटअप और Hasselblad पार्टनरशिप

  • Oppo ने अपने कैमरा सेक्शन में फिर से Hasselblad के साथ हाथ मिलाया है.
  • Oppo Find X9 Pro में 200MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50MP टेलीफोटो लेंस मिल सकता है.
  • वहीं, स्टैंडर्ड Find X9 में ट्रिपल 50MP कैमरा सेटअप और 32MP का सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है.

दमदार डिजाइन और ड्यूरेबिलिटी

ओप्पो द्वारा जारी ऑफिशियल टीज़र के मुताबिक, फोन रेड कलर ऑप्शन में आएगा, जिसमें एक स्क्वायर शेप कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें ट्रिपल सेंसर और LED फ्लैश दिए जाएंगे.

साथ ही, फोन को IP68 और IP69 रेटिंग मिली होगी. यानी ये फोन…

  • 1.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक सुरक्षित रह सकता है.
  • ठंडे और गर्म पानी के तेज़ जेट्स को भी सहन कर सकेगा.

कुल मिलाकर, Oppo Find X9 सीरीज़ एक पावरफुल बैटरी, जबरदस्त कैमरा और फ्लैगशिप लेवल परफॉर्मेंस के साथ बाजार में तहलका मचाने के लिए तैयार है.

ये भी देखिए:

भगवा रंग के iPhone 17 पर फिदा हुआ हिंदुस्तान, मुस्लिम लड़का भी हुआ दीवाना – मुझे भगवा रंग भाया

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com