Oppo Enco Buds 3 Pro हुआ लॉन्च, 54 घंटे का बैकअप और धमाकेदार साउंड सिर्फ ₹1,799 में

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Oppo Enco Buds 3 Pro: Oppo ने अपने नए Oppo Enco Buds 3 Pro को 11 अगस्त को Oppo K13 Turbo स्मार्टफोन सीरीज़ के साथ लॉन्च कर दिया. कंपनी का दावा है कि यह किफायती कीमत में प्रीमियम फीचर्स वाले TWS ईयरबड्स हैं.

खास बात यह है कि ये ईयरबड्स सिर्फ दमदार साउंड क्वालिटी ही नहीं, बल्कि जबरदस्त बैटरी बैकअप और स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स भी ऑफर करते हैं.

Oppo Enco Buds 3 Pro की कीमत, ऑफर और उपलब्धता

ओप्पो ने Enco Buds 3 Pro की कीमत भारत में ₹1,799 रखी है. ग्राहक इसे Glaze White और Graphite Grey कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.

यह ईयरबड्स Flipkart और Oppo India वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.

कंपनी 4 सितंबर तक एक लिमिटेड टाइम ऑफर भी दे रही है, जिसके तहत आपको ₹200 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. यानी आप इसे सिर्फ ₹1,599 में खरीद सकते हैं.

Oppo Enco Buds 3 Pro के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

बेहतर साउंड और ऑडियो मोड्स

  • इसमें 12.4mm टाइटेनियम-प्लेटेड डायनेमिक ड्राइवर्स और अपग्रेडेड SHTW कॉपर कॉइल्स दिए गए हैं.
  • तीन प्रीसेट मोड्स Clear Vocals, Bass Boost और Original Sound मिलते हैं.
  • इसके अलावा, Hey Melody ऐप के जरिए आप Enco Master छह-बैंड कस्टमाइजेबल इक्वलाइज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं.

कनेक्टिविटी और स्मार्ट कंट्रोल्स

  • Bluetooth 5.4 सपोर्ट के साथ ये ईयरबड्स ड्यूल डिवाइस कनेक्टिविटी फीचर लाते हैं.
  • यह AAC और SBC ऑडियो कोडेक्स को सपोर्ट करता है.
  • इसमें Google Fast Pair सपोर्ट है और टच कंट्रोल्स के जरिए आप कॉल रिसीव, म्यूजिक कंट्रोल और मोड स्विच कर सकते हैं.
  • गेमिंग लवर्स के लिए इसमें लो-लेटेंसी मोड है, जो 47ms तक ऑडियो-वीडियो लेग कम कर देता है.

डिज़ाइन और ड्यूरेबिलिटी

  • ईयरबड्स को IP55 रेटिंग मिली है, यानी ये धूल और हल्के पानी के छींटों से सुरक्षित हैं.
  • हर ईयरबड का वजन सिर्फ 4.3 ग्राम है, जबकि केस समेत कुल वजन 47.2 ग्राम है.

बैटरी बैकअप और चार्जिंग

  • हर ईयरबड में 58mAh बैटरी और चार्जिंग केस में 560mAh बैटरी है.
  • सिर्फ ईयरबड्स से आपको 12 घंटे तक का बैकअप मिलेगा.
  • केस के साथ मिलाकर कुल 54 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलता है.
  • 10 मिनट की फास्ट चार्जिंग से लगभग 4 घंटे का बैकअप मिल जाता है.
  • केस में USB Type-C पोर्ट दिया गया है.

कुल मिलाकर Oppo Enco Buds 3 Pro उन लोगों के लिए शानदार ऑप्शन है जो किफायती प्राइस में लंबा बैटरी बैकअप, दमदार बास और स्मार्ट कनेक्टिविटी चाहते हैं. खासकर गेमिंग और म्यूजिक दोनों के लिए यह ईयरबड्स बेहतरीन चॉइस साबित हो सकते हैं.

ये भी देखिए:

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com