₹27,900 में लॉन्च हुआ Oppo A6 Pro 4G, 7,000mAh बैटरी और 80W चार्जिंग के साथ धमाकेदार एंट्री

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Oppo A6 Pro 4G: Oppo ने वियतनाम में अपना नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 4G लॉन्च कर दिया है. यह फोन कंपनी की Oppo A6 सीरीज़ का हिस्सा है, जिसमें अब तक Oppo A6 Pro 5G, Oppo A6 GT और Oppo A6i जैसे मॉडल शामिल थे. खास बात यह है कि इस नए हैंडसेट में भी पावरफुल बैटरी और तेज़ चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है, लेकिन यह केवल 4G वर्ज़न है.

Oppo A6 Pro 4G की कीमत और कलर ऑप्शन

वियतनाम में Oppo A6 Pro 4G की कीमत VND 8,290,000 (लगभग ₹27,900) रखी गई है. यह दाम 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. फोन को कंपनी ने चार आकर्षक रंगों Coral Pink, Lunar Titanium, Rosewood Red और Stellar Blue में उतारा है.

दमदार बैटरी और चार्जिंग सपोर्ट

इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है इसकी 7,000mAh बैटरी, जो लंबे इस्तेमाल के लिए बनाई गई है. इसके साथ कंपनी ने 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया है. इतना ही नहीं, यह फोन रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

Oppo A6 Pro 4G के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: 6.57-इंच फुल-HD+ (1080×2372 पिक्सल) AMOLED पैनल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 1,400 निट्स तक ब्राइटनेस। डिस्प्ले को AGC DT-Star D+ प्रोटेक्शन से लैस किया गया है.
  • प्रोसेसर: इसमें MediaTek Helio G100 चिपसेट दिया गया है, जिसे 8GB LPDDR4x RAM के साथ जोड़ा गया है.
  • स्टोरेज: फोन 128GB और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है.
  • सॉफ्टवेयर: यह हैंडसेट Android 15 पर आधारित ColorOS 15 पर चलता है.
  • कैमरा:
  1. रियर कैमरा सेटअप – 50MP प्राइमरी सेंसर + 2MP मोनोक्रोम सेंसर
  2. फ्रंट कैमरा – 16MP सेंसर सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए
  • कूलिंग सिस्टम: इसमें SuperCool VC सिस्टम दिया गया है, जिसमें 4,300 sq mm वेपर कूलिंग चैंबर मौजूद है.
  • गेमिंग फीचर: फोन AI GameBoost 2.0 से लैस है, जो आपके खेलने के स्टाइल को समझकर स्मूद ग्राफिक्स और बेहतर रिस्पॉन्स देता है.
  • सिक्योरिटी: इसमें इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है.

डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन: फोन को IP69 रेटिंग मिली है, यानी यह धूल और पानी से सुरक्षित है.

डायमेंशन और वज़न: फोन का साइज 158.20×75.02×8.00mm और वज़न करीब 188 ग्राम है.

कनेक्टिविटी ऑप्शंस

इस स्मार्टफोन में 4G, Wi-Fi, Bluetooth 5.4, GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट जैसे सभी ज़रूरी कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं.

Oppo A6 Pro 4G उन लोगों के लिए एक दमदार विकल्प बनकर आया है, जिन्हें बड़ी बैटरी, तेज़ चार्जिंग और शानदार डिस्प्ले की तलाश है. हालांकि यह फोन 4G वेरिएंट है, फिर भी इसके फीचर्स इसे प्रीमियम सेगमेंट में आकर्षक विकल्प बनाते हैं.

ये भी देखिए:

₹14,999 में लॉन्च Vivo Y31 5G और Y31 Pro 5G, दमदार फीचर्स और अंडरवॉटर फोटोग्राफी के साथ

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com