OnePlus Nord 5: क्या ये है ₹40,000 के अंदर बेस्ट फोन? जानिए 10 प्वाइंट्स में सबकुछ

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

OnePlus Nord 5: अगर आप OnePlus Nord 5 खरीदने की सोच रहे हैं. इसकी शुरुआती कीमत ₹31,999 रखी गई है. कुछ यूज़र्स पहले ही इसे खरीदने का मन बना चुके होंगे और कुछ ने तो शायद प्री-बुकिंग भी कर दी होगी.

बहुत से लोग अब भी सोच-विचार कर रहे होंगे यानी SWOT एनालिसिस मोड में होंगे कि क्या नया Nord 5 उनके लिए सही फोन है या नहीं. लेकिन मन में थोड़ा संदेह है तो ये 10 प्वाइंट्स आपकी मदद करेंगे ये तय करने में कि ये फोन आपके लिए सही है या नहीं.

OnePlus Nord 5: 10 दमदार बातें जो जाननी जरूरी हैं

1. प्रीमियम डिजाइन, दमदार लुक

OnePlus ने इस बार Nord 5 के डिजाइन में बड़ा बदलाव किया है. Marble Sands कलर वैरिएंट देखने में प्रीमियम लगता है, जिसमें ग्लिटरी मैट फिनिश है. कैमरा वर्टिकल स्ट्राइप में दिया गया है, जो देखने में स्टाइलिश लगता है.

2. मजबूत और टिकाऊ बॉडी

फोन का वज़न 211 ग्राम है और IP65 वाटर व डस्ट रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है. इसमें एक नया Plus बटन भी है जिसे आप अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं.

3. शानदार 144Hz AMOLED डिस्प्ले

6.83 इंच की बड़ी स्क्रीन, 1,800 निट्स ब्राइटनेस और 144Hz रिफ्रेश रेट इसे स्क्रॉलिंग, गेमिंग और वीडियो के लिए बेहतरीन बनाते हैं. धूप में भी डिस्प्ले साफ-साफ दिखती है.

4. Snapdragon 8s Gen 3 से सुपरफास्ट परफॉर्मेंस

फोन में Qualcomm का पावरफुल चिपसेट है जो मल्टीटास्किंग और हैवी गेमिंग को आसानी से हैंडल करता है. कोई लैग नहीं और हीटिंग भी कंट्रोल में रहती है.

5. Android 15 और क्लीन OxygenOS UI

फोन Android 15 पर आधारित OxygenOS 15 पर चलता है, जो कि एक स्मूद और कस्टमाइजेबल इंटरफेस देता है. इसमें फालतू ऐप्स कम हैं और उन्हें हटाया भी जा सकता है.

6. AI फीचर्स से भरपूर OnePlus OpenPlus AI

फोन में AI बेस्ड फोटो एडिटिंग, लाइव ट्रांसलेशन और कॉल समरी जैसी खूबियां हैं. साथ ही, Google Gemini AI सपोर्ट भी इसमें दिया गया है.

7. 6800mAh की धांसू बैटरी

इतनी बड़ी बैटरी दो दिन तक चल सकती है. हेवी यूज़ में भी फोन आराम से डेढ़ दिन चल जाता है. यह इस प्राइस रेंज में बैटरी किंग कहा जा सकता है.

8. 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

इतनी बड़ी बैटरी को सिर्फ 2 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. इससे दिनभर के यूज़ में कोई रुकावट नहीं आती.

9. स्टेरियो स्पीकर जो बजाएं दमदार

Nord 5 के डुअल स्पीकर लाउड और क्लियर साउंड देते हैं. फुल वॉल्यूम पर भी डिस्टॉर्शन नहीं होता, जिससे मूवी और म्यूजिक का मजा दोगुना हो जाता है.

10. 50MP कैमरा — दिन में बेहतरीन, रात में ठीक-ठाक

50MP का मुख्य कैमरा डे लाइट में शानदार फोटो क्लिक करता है। पोर्ट्रेट शॉट्स भी अच्छे आते हैं. हालांकि लो लाइट में थोड़ा स्ट्रगल करता है और वाइड एंगल कैमरा बहुत खास नहीं है.

क्या Nord 5 वाकई ₹40,000 के अंदर बेस्ट फोन है?

अगर आप फ्लैगशिप लेवल परफॉर्मेंस, शानदार बैटरी और क्लीन सॉफ्टवेयर चाहते हैं तो OnePlus Nord 5 आपके लिए एक मजबूत विकल्प है. हां, कैमरा थोड़ा बेहतर हो सकता था, लेकिन बाकी सब कुछ इसके पक्ष में जाता है.

ये भी देखिए: ₹24,999 में OnePlus Nord CE 5 ने की धमाकेदार एंट्री, 7100mAh बैटरी और 1TB स्टोरेज का सपोर्ट

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com