₹24,999 में OnePlus Nord CE 5 ने की धमाकेदार एंट्री, 7100mAh बैटरी और 1TB स्टोरेज का सपोर्ट

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

OnePlus Nord 5: OnePlus ने अपने मिड-रेंज सेगमेंट से यूजर्स को हिला कर रख दिया है. ब्रांड ने एक साथ तीन नए डिवाइसेज़ लॉन्च कर दिए हैं – OnePlus Nord 5, OnePlus Nord CE 5, और OnePlus Buds 4. इन तीनों डिवाइस को एक परफेक्ट कॉम्बो की तरह पेश किया गया है — दमदार परफॉर्मेंस, शानदार बैटरी और स्टाइलिश डिजाइन वो भी किफायती कीमत में!

फ्लैगशिप वाला फील अब मिड-रेंज में

OnePlus Nord 5 एक परफॉर्मेंस बीस्ट बनकर सामने आया है. इसमें है Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर, जो हाई-एंड गेमिंग और मल्टीटास्किंग को चुटकियों में निपटा देता है. दोनों स्मार्टफोन्स की बिक्री OnePlus के आधिकारिक स्टोर और Amazon India पर होगी.

डिस्प्ले और डिजाइन:

  • 6.83-इंच AMOLED डिस्प्ले
  • 1.5K रेजोल्यूशन (2800×1272), 144Hz रिफ्रेश रेट
  • 3000Hz टच सैंपलिंग रेट
  • 1800 निट्स ब्राइटनेस
  • Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन
  • कलर ऑप्शन: Dry Ice, Phantom Grey, Marble Sands

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस:

  • Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट
  • 12GB तक LPDDR5X रैम
  • 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज
  • 6800mAh बैटरी, 80W SUPERVOOC चार्जिंग
  • Android 15 आधारित OxygenOS 15
  • 5W रिवर्स चार्जिंग और बायपास चार्जिंग सपोर्ट

कैमरा:

  • रियर: 50MP प्राइमरी + 8MP अल्ट्रा-वाइड
  • फ्रंट: 50MP सेल्फी कैमरा
  • 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, 20x डिजिटल ज़ूम, EIS सपोर्ट

कीमतें:

  • 8GB + 256GB: ₹31,999
  • 12GB + 256GB: ₹34,999
  • 12GB + 512GB: ₹37,999

₹2,250 का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट

OnePlus Nord CE 5: बजट में बड़ा धमाका

Nord CE 5 पहली बार MediaTek Dimensity 8350 Apex प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ है — नया, पावरफुल और एफिशिएंट.

डिस्प्ले:

  • 6.77-इंच Full HD+ AMOLED
  • 120Hz रिफ्रेश रेट, 1430 निट्स पीक ब्राइटनेस
  • कलर ऑप्शन: Marble Mist, Black Infinity, Nexus Blue

परफॉर्मेंस:

  • Dimensity 8350 Apex प्रोसेसर
  • 12GB तक RAM (वर्चुअल RAM सपोर्ट भी)
  • 256GB UFS 3.1 स्टोरेज + 1TB तक एक्सपेंडेबल
  • 7100mAh बैटरी, 80W SUPERVOOC चार्जिंग

सिर्फ 10 मिनट चार्ज करने पर मिलेंगे 6 घंटे का YouTube स्ट्रीमिंग टाइम

कैमरा:

  • 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा (OIS+EIS)
  • 8MP अल्ट्रा-वाइड
  • 16MP Sony IMX480 फ्रंट कैमरा

कीमतें:

  1. 8GB+128GB: ₹24,999
  2. 8GB+256GB: ₹26,999
  3. 12GB+256GB: ₹28,999

गेमिंग, म्यूजिक और कनेक्टिविटी का परफेक्ट कॉम्बो

OnePlus Buds 4 को Zen Green और Storm Gray रंगों में लॉन्च किया गया है.

OnePlus का मिड-रेंज मास्टरस्ट्रोक

अगर आप 2025 में एक फ्यूचर रेडी स्मार्टफोन और ईयरबड्स कॉम्बो लेना चाहते हैं जो डिजाइन, पावर और फीचर्स में फ्लैगशिप डिवाइसेज़ को टक्कर दे – तो OnePlus Nord 5, Nord CE 5 और Buds 4 आपके लिए परफेक्ट पैकेज है.

ये भी देखिए: iQOO 13 का नया Ace Green वेरिएंट लॉन्च, ₹54,999 में मिलेगी 6000mAh बैटरी और 144Hz डिस्प्ले

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com