Ola S1 Pro Sport Electric Scooter: ओला इलेक्ट्रिक ने अपने स्कूटर पोर्टफोलियो में नया और अब तक का सबसे स्पोर्टी वर्ज़न Ola S1 Pro Sport लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे ₹1.50 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. यह स्कूटर नए डिजाइन, ज्यादा पावरफुल मोटर और लेटेस्ट बैटरी टेक्नोलॉजी से लैस है.
नया डिजाइन और एडवांस फीचर्स
नए ओला S1 Pro Sport का डिजाइन स्टैंडर्ड वर्ज़न से काफी अलग है. इसमें कंपनी ने नया री-डिज़ाइंड एप्रन दिया है, जिसके बीच में ब्रांड का लोगो लगाया गया है. इसके ठीक ऊपर ADAS कैमरा फिट किया गया है जो कोलिजन डिटेक्शन जैसे एडवांस फीचर्स को सपोर्ट करेगा. इसके लिए स्कूटर को MoveOS 6 से लैस किया गया है.
डिजाइन अपडेट्स में नया सीट डिजाइन, कार्बन फाइबर फ्रंट फेंडर, कार्बन फाइबर ग्रैब हैंडल और एरो विंडशील्ड शामिल हैं. इसके अलावा इस ई-स्कूटर में 14-इंच व्हील्स दिए गए हैं, जो इसे और ज्यादा स्पोर्टी लुक देते हैं.
पावरफुल मोटर और इंडिजेनस टेक्नोलॉजी
S1 Pro Sport में कंपनी ने पूरी तरह से भारत में डिजाइन और डेवलप की गई फेराइट इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है. यह मोटर 16 kW की पीक पावर और 71 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है. खास बात यह है कि इस मोटर के लिए दुर्लभ आयातित धातुओं (rare earth elements) पर निर्भरता काफी हद तक कम हो गई है.
नई बैटरी और जबरदस्त परफॉर्मेंस
नया ओला S1 Pro Sport कंपनी की लेटेस्ट 4680-type बैटरी सेल्स के साथ आता है. यह बैटरी 5.2 kWh का पैक देती है, जिसकी मदद से स्कूटर को शानदार परफॉर्मेंस मिलता है.
कंपनी का दावा है कि यह ई-स्कूटर…
- 152 kmph की टॉप स्पीड पकड़ सकता है
- सिर्फ 2 सेकंड में 0–40 kmph तक की रफ्तार पकड़ लेता है
- एक बार चार्ज करने पर 320 km तक की IDC रेंज देता है
- नई बैटरी टेक्नोलॉजी की वजह से इसमें फास्ट चार्जिंग, ज्यादा एनर्जी डेंसिटी और कम प्रोडक्शन कॉस्ट का फायदा मिलेगा.
आसान शब्दों में कहें तो Ola S1 Pro Sport न सिर्फ डिजाइन और टेक्नोलॉजी के मामले में सबसे एडवांस है, बल्कि इसकी स्पीड और रेंज इसे भारत का सबसे स्पोर्टी इलेक्ट्रिक स्कूटर भी बना देती है.
ये भी देखिए:
Vivo V60 vs Oppo Reno 14: जानें किस फोन में है बेहतर परफॉर्मेंस और फीचर्स, पढ़ें पूरा कम्पैरिजन