₹1.29 लाख में आया 2025 OLA S1 Pro Gen 3, 320KM रेंज और सिर्फ 2.1 सेकंड में 40 की स्पीड

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

2025 OLA S1 Pro Gen 3: अगर आप इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लेने का मन बना रहे हैं तो Ola Electric की S1 Pro Gen 3 सीरीज़ आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 31 जनवरी को लॉन्च किया गया था. Ola S1 Pro Gen 3 की शुरुआती कीमत ₹1.29 लाख (एक्स-शोरूम) है.

क्या है खास Ola S1 Gen 3 सीरीज़ में?

Ola की नई Gen 3 सीरीज़ में कुल 8 वेरिएंट शामिल हैं –

  • S1 Pro+
  • S1 Pro
  • S1X+
  • S1X

इन सभी वेरिएंट्स में अलग-अलग बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं, जिससे यूज़र्स अपनी जरूरत के हिसाब से रेंज और बजट चुन सकते हैं.

नए प्लेटफॉर्म और मोटर की ताकत

नई जनरेशन स्कूटर्स Gen 3 प्लेटफॉर्म पर बनाए गए हैं जो कंपनी के मुताबिक बेहतर परफॉर्मेंस, एफिशिएंसी, सेफ्टी और रिलायबिलिटी देता है. इसमें नया मिड-ड्राइव मोटर, चेन ड्राइव और एक एडवांस्ड इंटीग्रेटेड MCU (Motor Control Unit) शामिल है जो रेंज और एफिशिएंसी को बेहतर करता है.

बैटरी और रेंज

S1 Pro+ Gen 3:

  • 5.3 kWh बैटरी पैक: IDC रेंज 320 किमी
  • 4 kWh बैटरी पैक: IDC रेंज 242 किमी

S1 Pro Gen 3:

  • 4 kWh बैटरी: 242 किमी की रेंज
  • 3 kWh बैटरी: 176 किमी की रेंज

परफॉर्मेंस और टॉप स्पीड

S1 Pro+ Gen 3:

  • 13 kW मोटर
  • 0-40 किमी/घंटा: 2.1 सेकंड (5.3 kWh बैटरी के साथ)
  • टॉप स्पीड: 141 किमी/घंटा
  • 4 kWh वेरिएंट में 0-40 की स्पीड 2.3 सेकंड में और टॉप स्पीड 128 किमी/घंटा

S1 Pro Gen 3:

  • 11 kW मोटर
  • 0-40 किमी/घंटा: 2.7 सेकंड
  • टॉप स्पीड: 125 किमी/घंटा (4 kWh बैटरी), 117 किमी/घंटा (3 kWh बैटरी)

क्यों है Ola S1 Pro Gen 3 खास?

  • बेहतरीन परफॉर्मेंस और दमदार बैटरी ऑप्शन
  • शहरी और लंबी दूरी की राइड दोनों के लिए उपयुक्त
  • स्टाइलिश डिजाइन और Ola का नया टेक प्लेटफॉर्म
  • इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में टॉप पर रहने की Ola की रणनीति का हिस्सा

Ola S1 Pro Gen 3 सीरीज़ का मुकाबला Ather 450X, TVS iQube और Bajaj Chetak जैसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से है. Ola Electric की यह नई सीरीज़ उन लोगों के लिए है जो ज्यादा रेंज, हाई स्पीड और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ एक स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहते हैं.

ये भी देखिए:

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com