Ola Diamondhead Electric Bike: भारत की अग्रणी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Ola Electric ने अपने Sankalp 2025 इवेंट में एक जबरदस्त सरप्राइज देते हुए Diamondhead इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का प्रोटोटाइप पेश किया है. कंपनी का दावा है कि इस हाई-परफॉर्मेंस बाइक का उत्पादन साल 2027 से शुरू होगा और इसकी अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपये रखी जाएगी. खास बात यह है कि यह बाइक महज 2 सेकंड में 0 से 100 km/h की रफ्तार पकड़ सकती है.
डायमंड जैसी डिजाइन और फ्यूचरिस्टिक लुक
इसके डिजाइन की बात करें तो बाइक अपने नाम के मुताबिक ही बेहद खास है. इसमें डायमंड-शेप वाला फ्रंट, पतला LED लाइट स्ट्रिप, इनोवेटिव हेडलैंप और शार्प रियर डिज़ाइन दिया गया है. ओला ने इसे खास तौर पर फ्यूचरिस्टिक लुक देने के लिए स्लीक बॉडी पैनल्स का इस्तेमाल किया है, जो इसे बाकी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों से अलग बनाता है.
हल्के लेकिन मजबूत मटीरियल का इस्तेमाल
कंपनी ने जानकारी दी है कि Diamondhead में स्पेस-ग्रेड एल्युमिनियम, कार्बन फाइबर और मैग्नीशियम का इस्तेमाल किया जाएगा. इसका उद्देश्य बाइक का वजन कम करना और बेहतर परफॉर्मेंस देना है.
एडवांस टेक्नोलॉजी फीचर्स
यह बाइक केवल रफ्तार के लिए ही नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी के मामले में भी सबसे आगे होगी। इसमें मिलेंगे…
- Active Aerodynamics और Adaptive Suspension
- Active Ergonomics – जो राइडिंग पोजीशन को एडजस्ट करके कंट्रोल आसान बनाएगी (जैसे हैंडलबार और फुट पेग्स का मूव होना)
- ADAS, ट्रैक्शन कंट्रोल और AI इंटीग्रेशन
इसके अलावा कंपनी एक Smart AR हेलमेट और स्मार्ट वियरेबल्स भी लॉन्च करेगी, जिससे बाइक और राइडर का पूरा इकोसिस्टम स्मार्ट और कनेक्टेड होगा.
पावरफुल बैटरी और दमदार परफॉर्मेंस
इस सुपरबाइक में पावर देगा Ola Bharat Cell 4680 बैटरी पैक। कंपनी का कहना है कि 2027 तक इसे और ज्यादा पावरफुल, लंबी रेंज और बेहतर परफॉर्मेंस देने वाला बनाया जाएगा. मार्केट में आने के बाद यह बाइक Ultraviolette F77 जैसी हाई-एंड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों को टक्कर देगी.
ओला की यह पेशकश भारतीय इलेक्ट्रिक बाइक इंडस्ट्री में एक बड़ा बदलाव साबित हो सकती है. इसके डिजाइन, स्पीड और टेक्नोलॉजी फीचर्स इसे न सिर्फ भारतीय बाजार में बल्कि ग्लोबल मार्केट में भी गेम-चेंजर बना सकते हैं.
ये भी देखिए:
₹1.50 लाख में आई Ola S1 Pro Sport, 2 सेकंड में पकड़ती है रफ्तार, 320 किमी की जबरदस्त रेंज